पंजाब किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच रिज़ल्ट मैच 3 | Punjab kings rcb kaun jeeta

आईपीएल 2022 की तीसरे मैच पंजाब कैपिटल्स और आरसीबी के बीच शाम को 7:30 बजे शुरू हुई थी 

आरसीबी की जो टीम है वो हमेशा स्लो स्टार्ट ही लेती है यानी कि धीरे ही जीत की ओर बढ़ती है ये कल सिद्ध हो गया 

जी भले ही उन्होंने फाफ डु प्लेसी खो दिया है और फाफ डु प्लेसी ने एक धुआंधार पारी खेली जहाँ पर उन्होंने 57 गेंदों में 88 रन बनाए उसके बावजूद उनकी जो टीम है उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा 

आरसीबी का हमेशा देखा गया है कि वो कितने ही अच्छे प्लेयर के साथ शुरू करें या कौन से भी स्ट्रैटिजी अपनाएं ऐसा माना जाता है उनके पीछे कोई भला लगी हुई है 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बनाए थे 205 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बनाए थे 205 रन जिसमें डु प्लेसी ने बनाए थे 88 कोहली ने बनाए थे 41 और दिनेश कार्तिक ने बनाए थे 32 रन और पांच विकेट उन्होंने गंवाई थी 

Punjab kings rcb kaun jeeta

पंजाब किंग्स ने इस बार अपनी पूरी टीम को री शफल किया है सिर्फ दो पुराने हैं तीन पुराने प्लेयर रखे है और ये कल की मैच में देखने को मिला है 

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के 205 का लक्ष्य भी पंजाब किंग्स की बैटिंग लाइन अप के लिए बहुत कम साबित हुआ है क्योंकि पंजाब किंग सिर्फ जीते ही नहीं है एक ओवर बची है और उन्होंने 200 आठ रन बनाए हैं 19 ओवर में 

और पंजाब किंग्स की भी शुरुआत आरसीबी के करीब करीब ही रही थी हालांकि आरसीबी जो है वो बहुत अच्छी शुरुआत के साथ शुरू होती है क्योंकि 10 और 12 ओवर के बाद भी उनकी एक ही विकेट थी 

और वही पंजाब किंग्स की दो तीन विकेट जा चुकी थी 

Punjab Kings

पंजाब किंग्स के साइड की अगर बात करें तो उन्होंने कुल मिलाकर 14 सिक्स बनाए हैं और 11 फ़ोर लगाए हैं 

पंजाब किंग्स में भानुका राजपक्षे सा जो श्रीलंका के विकेटकीपर हैं उन्होंने 22 गेंदों में 43 रन बनाए 

दूसरे ओडिन स्मिथ जो है जिनको 50 रन के लिए मारा गया चार ओवर में आरसीबी के द्वारा उन्होंने जब वो बैटिंग में उतरे तो आठ गेंदों में 25 रन मारे और हिसाब बराबर कर दिया 

और यही जिम्मेदार हैं पंजाब किंग्स की जीत के लिए 

मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने काफी अच्छी शुरुआत करके दी थी पंजाब किंग्स को और पंजाब किंग से हम कह सकते हैं हारी हुई मैच फिर से जीत पाई है इन लोगों ने 

कल की मैच की अगर आप हाइलाइट देखोगे तो आखिरी के जो मिनट है उसका कुछ मज़ा ही और है 

Leave a Comment