आज आईपीएल 2022 का दूसरा मैच था दिल्ली कैपिटल्स वर्सेज़ मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को बैटिंग करने का मौका दिया
नहीं काम आई इशान किशन की अच्छी पारी और ना ही रोहित शर्मा की अच्छी पारी एन तिलक वर्मा जो कि नए प्लेयर है उन्होंने भी एक छोटा सा कैमियो खेला लेकिन वो भी ज्यादा कुछ काम नहीं आया
पहली पारी खत्म होते ही मुंबई इंडियन्स ने बनाए 177 रन दिल्ली कैपिटल्स को चाहिए थे 178 रन 20 ओवर में
मुंबई इंडियंस
ईशान किशन 81 – 40 बॉल
रोहित शर्मा 41 –32 बॉल
तिलक वर्मा 22 – 15 बॉल
डेल्ही कैपिटल्स में पृथ्वी शॉ ऋषभ पंत जैसे बहुत बढ़िया प्लेयर थे लेकिन दिल्ली ने बहुत जल्दी पांच से छह विकेट गंवा दी थी
लेकिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल और नई एंट्री ललित यादव ने पारी को कुछ इस तरह सम्भाला बड़े बड़े बैट्समैन नहीं संभाल पाते हैं
Mumbai Indians Delhi capitals result match today
दोनों ने मिलकर लगभग 75 रन बनाए और दिल्ली को हारी मैच से जीतने के मैच के ऊपर लेके गए
ललित यादव 48 – 38 बॉल
अक्षर पटेल 38 17 बॉल
पृथ्वी शॉ 38 – 24 बॉल
अगर एक लाइन में जानना हो कि मुंबई हारी क्यों है तो अट्ठारहवीं ओवर जो है वो टाइमल मिल्स ने डाली थी और उसमें उन्होंने लगभग 24 रन दे दिए