About – Hamare Baare Mein

cropped-cropped-ipllive20com_logo-1.png

इंडियन पोर्टल लाइव 20 आईपीएल की ताजा खबरों और अपडेट के लिए वेबसाइट है। हम खिलाड़ी की नीलामी से लेकर लाइव-स्कोर अपडेट तक सब कुछ कवर करते हैं।

भावुक आईपीएल प्रशंसकों की एक समर्पित टीम, हम आपको आईपीएल क्रिकेट की दुनिया में जो कुछ भी हो रहा है उसे प्रदान करने के लिए चौबीसों घंटे काम करते हैं।

Hamare Baare Mein Hindi Mein

Kunal G

Founder & Content Head

Zaid M

Technology Officer

हमारी कहानी

मैं कुणाल जी और हम दोनों ऑफिस में साथ में काम किया करते थे लेकिन साथ काम करते करते हमें यह पता चला कि हमारे जो पसंद है वह ब्लॉगिंग है इसीलिए हमने बहुत सालों तक वेट किया कि पहले हम कोई ब्लॉग शुरू करें या उसके ऊपर काम शुरू करें.

 साथ रहते-रहते यह पता चला कि हमें आईपीएल में सबसे ज्यादा इंटरेस्ट है और आईपीएल की अगर बात करें ज्यादा से ज्यादा जो न्यूज़ है या मालूमात है वह सिर्फ इंग्लिश में कवर होती है अभी हाल ही में या दो चार साल पहले से ही सिर्फ हिंदी में कमेंट्री शुरू हुई है जिसमें ऑप्शन भी आता है लेकिन उससे पहले सारा कुछ इंग्लिश में ही चल रहा था.

इसीलिए हम लोगों ने सोचा कि क्यों ना एक ऐसा ब्लॉग बनाएं जिसमें हमारा फैन फॉलोइंग भी बड़े हम खुद भी एक फैन के तौर पर ही काम करें और काम काम ना लगे सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग लगे.

 इसीलिए हमने सोचा कि क्यों ना हम एक ऐसी वेबसाइट बनाए जो ब्लॉग्गिंग करते-करते लोगों को हिंदी के माध्यम से टी20 के खेल का मजा देगी और ताजा खबरों के साथ जरूरी खबरें भी देंगे.

 फिलहाल हमने इस ब्लॉग को शुरू किया है आईपीएल की न्यूज़ अपडेट करने के लिए और उसके बाद हम लोग इसे बढ़ाकर T20 की न्यूज़ भी कवर करेंगे.

Kunal G K Baare mein

कुणाल जी मुंबई के रहने वाले हैं और 12वीं के बाद ही उन्हें कंप्यूटर में बहुत ज्यादा इंटरेस्ट और कंप्यूटर का शौक था. टेक्नोलॉजी कदमों ने उन्हें भी सॉफ्टवेयर की तरफ आकर्षित होने लगा.
कंप्यूटर हार्डवेयर को तहे दिल से चाहने वाले कुणाल आखिर ब्लॉगिंग में इंटरेस्ट रखते ही थे लेकिन उन्हें कुछ कमर्शियल लेवल पर करने का भी जज्बा छा गया. बहुत सारे नाकामयाब ब्लॉग और वेबसाइट बनाने के बाद में जॉब करने के बाद में और बहुत सारा एक्सपीरियंस इकट्ठा करने के बाद में उनसे कुछ भी ढंग का नहीं हो पाया .

बात बनी तब जब वह मिले 2016 में जैद मंसूरी से.
दोनों एक ही टीम में काम करते हुए एक सोच रखते हैं और ब्लॉगिंग की तरफ की जो पहचान है वह भी उभरकर आती है. उसके बावजूद दो-तीन सालों तक कुछ भी नहीं होता है लेकिन 2019 में जब कुणाल जी जॉब छोड़ देते हैं उसके बाद वह खुद अपने वेंचर के काम में लग जाते हैं.

और 2021 आते-आते कुणाल जी यह तय करते हैं कि वह एक नई ब्लॉगिंग की शुरुआत करेंगे और वह शुरुआत करेंगे उनके चहेते सीजन आई पी एल 2022 से.

इसी बीच कुणाल जी ने बहुत सारी एफिलिएट वेबसाइट और ब्लॉगिंग की शुरुआत से खुद को सक्सेसफुल बनाया है. और आशा करते हैं कि उनका यह पहला स्पोर्ट्स और न्यूज़ ज्वाइंट वेंचर सक्सेसफुल हो जाए

Zaid M K Baare mein

अहमदाबाद के रहने वाले जैद पतंग चलाना तो बखूबी जानते हैं उसी के साथ-साथ टेक्नोलॉजी से प्यार और कॉलेज में रहते ही ब्लॉग्गिंग के साथ उनका व्यवहार उन्हें बहुत जल्द टेक्नोलॉजी की तरफ तैयार करता गया.

इतना ही नहीं इंजीनियरिंग खत्म करने से पहले ही उन्होंने अपना ब्लॉग स्टार्ट कर लिया था और उसी के साथ वह जॉब भी कर रहे थे.

धंधे की जो हवा होती है ऐसा माना जाता है वह गुजरात से शुरू होती है और गुजरात में ही खत्म होती है. तो जैद वह अहमदाबाद के होने के कारण ब्लॉगिंग से पैसा बनता है यह उन्हें बहुत जल्द पता चल गया. इसी कार्य को पूरा करने के लिए उन्होंने अपना एक टेक्नोलॉजी ब्लॉग भी शुरू किया और यूट्यूब का टेक्नोलॉजी चैनल भी चालू किया.

जॉब करते-करते कोई भी चीज पूरी कर पाना बहुत मुश्किल होता है इसीलिए उन्होंने जॉब को प्रधान ने देते हुए चैनल और ब्लॉग को थोड़ा कम ध्यान दिया.

अहमदाबाद में मिले और दोनों के बीच में आईपीएल की जब बातचीत शुरू हुई तब से ही दोनों ने भी तय कर लिया था कि कुछ ना कुछ ब्लॉगिंग में करना है इसी बीच कुणाल जी मुंबई वापस लौट गए और कोई भी संपर्क नहीं लगा लेकिन बाद में जब कुणाल जी ने वापस ब्लॉगिंग की दुनिया की तरफ अपना कदम बढ़ाया तो उन्होंने जो पहला नाम याद आया वह जैद M. अभी भी है जो है वह जॉब में तो बहुत महारत हासिल कर चुके हैं लेकिन उसके साथ-साथ कुणाल जी का टेक्नोलॉजी में बहुत अच्छी तरह से साथ निभा रहे हैं.

Online Contact

email: [email protected]

Office

1202 Gini Bellina, Lohegaon Pune.