सोमवार को आईपीएल की दो नई टीम लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच हुई और काफी बेहतरीन मैच हुई ये दो वो टीम से जो पहली बार आमने सामने आई थी
लखनऊ की जो शुरुआत है वह काफी बेकार रही क्योंकि लगभग तीन से पांच विकेट जा चूके थे शुरू होते ही 50 रन के अंदर लेकिन उसमें से एक नया सितारा उभर आया
इतनी हालत खराब होने के बावजूद भी लड़ाई करते हुए दीपक हुडा और आयुष बदोनी ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 158 रन छे विकेट के नुकसान के लक्ष्य तक पहुंचा दिया 20 ओवर खेलने के बाद
इस लक्ष्य को पूरा करने में गुजरात टाइटन्स ने बड़े आराम से अपनी पारी संभाली और जीत की तरफ लेकर गए लेकिन उनके लिए भी आसान नहीं था जब तेवतिया ने 24 बालों में 40 रन बनाए उस वजह से गुजरात टाइटन्स जीत पाए
उसके बावजूद भी आयुष बडोनी और दीपक हुडा ने मिलकर 110 रन के करीब रन बनाए 88 गेंदों में
पूरी छे विकेट में ये दो ही विकेट थी जिन्होंने ढंग से बैटिंग की और एक लड़ने वाला स्कोर तैयार कर दिया
मैच पूरी होने के बाद केएल राहुल ने क्या कहा | KL Rahul kya bole Match k baad
केएल राहुल ने कहा कि बहुत ही बेहतरीन और दुनिया से अलग गेम था ये वाला बहुत अच्छी शुरुआत हुई है हमारे कैंपेन की भले ही हम मैच जीते ना हो और बैटिंग के लिए मेरी इतनी अच्छी शुरुआत नहीं थी लेकिन हमने जीस तरह से अपने आप को संभाल कर जो लक्ष्य बना पाए वो बहुत बेहतर प्रदर्शन था
यही चीज़ हमे इतना आत्मविश्वास देती है कि मिडल ऑर्डर और लोअर ऑर्डर के बैट्समैन जो है वो भी कुछ कम नहीं है और वो भी पारी संभाल सकते हैं
हमें यह पता है कि वानखेड़े में बॉल जो है उस शुरू में थोड़ा खेल खेल सकता है आपके साथ में लेकिन अगर आप शुरू के ओवर्स निकाल सकते हो तो वो सही हो जाता है
हम इससे बेहतर कैंपेन शुरू कर ही नहीं सकते थे ये बहुत बड़ी सीख भी है और हमारे आत्मविश्वास को बढ़ावा भी देता है
कभी कभी ऐसा होता है कि आपको बॉलर के हुनर को सराहना पड़ता ही है हमें सबको पता है कि शामी जो है वो बहुत बढ़िया बॉलर है और वो पिच का बराबर इस्तेमाल कर सकते हैं मुझे पता था कि शमी बहुत खतरनाक हो सकते हैं
हमने जीस तरह से पहली पारी खत्म की कम से कम हमें बॉलिंग डालने के लिए कुछ लक्ष्य तो मिला क्योंकि जैसे जैसे शाम होती है गीलेपन की वजह से बॉल जो है वो ग्रिप छोड़ने लग जाता है और अटकने लग जाता है लेकिन मैं कुछ बहाना नहीं देना चाहता
हम वापस जाकर व्हाइट बॉल के साथ भी प्रैक्टिस करने वाले हैं हमने सारे प्लान काफी बेहतर तरीके से पूरे किए हैं लेकिन गीला जो बॉल होता है वो बहुत अजीब तरह से फिसलता है
KL Rahul kya bole Match k baad Badoni k liye
बदोनी के बारे में उन्होंने कहा है कि वो एक बेबी एबी डिविलियर्स की तरह है पहले दिन से वो बहुत अलग रहे हैं एक बहुत छोटा लड़का है वो लेकिन उसमें पूरे 360 डिग्री में मारने की ताकत है इसलिए हम लोग बहुत खुश है कि उन्होंने ये अपॉर्चुनिटी लिए हमारे साथ खेलने की
उनके लिए वो सही समय नहीं था जहाँ पर चार विकेट गई हुई थी और उन्हें बैटिंग पर उतारा गया लेकिन उसके बावजूद उन्होंने प्रेशर बहुत बखूबी निभाया है और आशा करता हूँ कि वो आगे भी वैसा कर पाएंगे