“पहली मुलाकात में विराट मुझे घमंडी लगा,” क्रिस गेल के सामने एबी डिविलियर्स ने किया बड़ा खुलासा।

Ab De Villiers On Virat Kohli: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के आगाज में बस अब कुछ ही दिन बचे हैं और ज्यादातर खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी की कैंप से जुड़ गए हैं। सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की टीम ने इस सीजन के लिए अपनी नई जर्सी लॉन्च की। इस मौके पर पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और मौजूदा कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी मौजूद रहे। इसके साथ ही आरसीबी फ्रेंचाइजी के दो सबसे बड़े दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल ने भी इस इवेंट में शामिल हुए थे।

इस मौके पर विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की जुगलबंदी देखने लायक थी। विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की दोस्ती से हर कोई वाकिफ है। मैदान के अंदर हो या मैदान के बाहर ये दोनों दिग्गज एक-दूसरे का बेहद सम्मान करते हैं। इस बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया है। आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया जिसमें डिविलियर्स ने विराट कोहली के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में खुलासा किया है।

Also Read: एमएस धोनी को बिग डॉग कहना इस पूर्व खिलाड़ी को पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस ने दिग्गज की लगा दी क्लास।

Ab De Villiers ने Virat Kohli को लेकर क्या कहा

Ab De Villiers On Virat Kohli

एबी डिविलियर्स ने हाल ही में जो बयान दिया है, उसे जानकर हर कोई हैरान है। दरअसल, एबी डिविलियर्स ने अपने बयान में विराट को घमंडी और अहंकारी बताया है। उन्होंने साल 2011 में हुई उनसे पहली मुलाकात का जिक्र किया और फिर ये बयान दिया। एबी डिविलियर्स ने कहा कि “जब मैं उनसे (विराट कोहली) पहली बार मिला तब वो थोड़े अहंकारी और घमंडी थे। हालांकि बाद में जब मैंने उनको थोड़ा और बेहतर तरीके से जाना और सामने से खेलते हुए देखा तो फिर मेरे मन में उनके लिए इज्जत बढ़ गई।”

इस दौरान एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) ने आगे बताया कि वह बाद में विराट कोहली (Virat Kohli) को एक इंसान के रूप में बेहतर तरीके से जान पाए। उन्होंने हंसते हुए आगे कहा, ”मुझे लगता है कि जब मैं उनसे पहली बार मिला था तो वह काफी बंधे रहते थे और उन्हें डाउथ टू अर्थ होना चाहिए, लेकिन जब वह खुले तो मुझे उनके व्यक्तित्व के बारे में पता चला। इसके बाद मैं उनकी इज्जत करने लगा।”

आपको बता दें की पिछले साल आरसीबी ने इस लीग टेबल के चौथे स्थान पर रहकर लगातार तीसरी बार प्लेऑफ में जगह बनाई थी। हालांकि दूसरे क्वालिफायर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम राजस्थान रॉयल्स से हार गई। वहीं बात अगर इस साल की करें तो आरसीबी अपने आईपीएल 2023 अभियान की शुरुआत पांच बार की आईपीएल विजेता टीम रह चुकी मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2 अप्रैल को अपने होम ग्राउंड पर करेगी।

Leave a Comment