Suryakumar Yadav and Rohit Sharma: आईपीएल की 16वे सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली हैं। मुंबई इंडियंस की टीम इस मेगा लीग की सबसे सफल टीम रही है। इस टीम ने अब तक सबसे ज्यादा 5 बार टाइटल जीता है, लेकिन आईपीएल 2022 यानी पिछला सीजन इस चैंपियन टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। पिछले सीजन के अंत में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) 10 टीमों की अंक तालिका में सबसे नीचे यानी दसवें नंबर से मौजुद थी।
कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पिछले सीजन 14 मैच में से सिर्फ 4 मैच जीते। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भी बेहद खराब रहा था। वे पिछले सीजन एक अर्धशतक भी नही लगा पाए थे। हालांकि इस बार के आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम काफी बैलेंस टीम नजर आ रही है और बतौर कप्तान रोहित शर्मा के लिए इस सीजन जिम्मेदारियां भी अधिक होगी की वे अपनी टीम को किस तरह आगे ले जाएं।
Rohit Sharma ले सकते हैं आराम
बड़ी खबर यह सामने आ रही है की इस आईपीएल सीजन ज्यादा जिम्मेदारियां और वर्कलोड के चलते रोहित शर्मा कुछ मैचों में आराम भी ले सकते हैं। इसका मतलब मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीजन के कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे। इंडियन एक्सप्रेस के खबर के मुताबिक, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव कुछ मैचों में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर सकते है।
Also Read: राजस्थान रॉयल्स की टीम में इस खतरनाक गेंदबाज की हुई एंट्री, आईपीएल में पहले ही मचा चुका है धमाल।
Suryakumar Yadav बनेंगे Mumbai Indians के कप्तान
द इंडियन एक्सप्रेस के द्वारा मिली खबर की माने तो रोहित शर्मा वर्कलोड के चलते शुरुआती मैचों से बाहर रहेंगे। आपको बता दें की आईपीएल के खत्म होने के बाद टीम इंडिया को एक हफ्ते बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेलना है। शायद इसलिए रोहित शर्मा ने यह निर्णय लिया है। रोहित शर्मा खुद इस IPL में अपने टीम के मुकाबलों का चुनाव करेंगे कि वह कौन सा मैच खेलेंगे और कौन सा नहीं। जिस मैच में रोहित नही खेलेंगे अस मैच में सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करेंगे।
रोहित शर्मा हालांकि टीम के साथ बने रहेंगे और डगआउट से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को गाइड करते रहेंगे। आपको बता दें की आईपीएल 2023 का पहले मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 31 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वही 5 बार की आईपीएल चैंपियन टीम रही मुंबई इंडियंस अपना पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 2 अप्रैल को चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेलेगी।