Shikhar Dhawan Catch: आईपीएल 2023 के 64वें मैच में कल पंजाब किंग्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) की टीम थी। इस मैच में दिल्ली की टीम ने 15 रन से जीत हासिल की। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने बोर्ड पर 213 रन लगाए थे। जवाब में पंजाब की टीम 8 विकेट खोकर 198 रन बना पाई। इससे पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस हार के साथ ही अब पंजाब के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है।

डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। पावरप्ले के दौरान दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने जमकर चौके और छक्के बरसाए।लेकिन, दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 11वें ओवर में कुछ ऐसा कारनामा हुआ जो धाकड़ बल्लेबाज़ डेविड वार्नर का विकेट ले डूबा। वॉर्नर तब आउट हुए जब सैम कुर्रन की गेंद पर धवन ने उनका शानदार कैच लपका। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने ऐसा बेहतरीन कैच पकड़ा जो ना केवल कैच ऑफ द मैच बल्कि कैच ऑफ द सीजन का दावेदार बन सकता है।
Shikhar Dhawan ने शानदार कैच

दरअसल पारी के 11वें की दूसरी गेंद पर सैम करन ने चतुराई दिखाते हुए स्लोअर गेंद डाल दी, जिसके कारण वॉर्नर से मिस शॉट हो गया और गेंद हवा में लहरा गई। हालांकि एक बार को देखकर ऐसा लगा था कि वॉर्नर को जीवनदान मिल जाएगा लेकिन पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने लंबी दौड़ लगाते हुए हवा में छलांग लगाकर गेंद को अपने पंजे में जकड़ लिया। 37 साल के शिखर धवन ने जिस अंदाज में डाइव लगाकर कैच को लपका वह हैरतअंगेज था।

यह पहली बार नहीं है जब मैदान पर शिखर धवन ने अपनी फील्डिंग में कमाल दिखाया है। इससे पहले भी वह कई बार अपनी बेहतरीन फील्डिंग से सुर्खियों में रहे हैं।शिखर धवन के शानदार कैच के कारण दिल्ली के कप्तान वार्नर 31 गेंदो पर 46 रन बनाकर आउट होना पड़ा। पहला विकेट गिरने के बाद शॉ ने राइली रूसो के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए एक और अर्धशतकीय साझेदारी बनाई। शॉ 38 गेंदो पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाकर 15वें ओवर में कर्रन के शिकार बने। जिसके बाद रूसो ने अपनी पारी जारी रखी और 37 गेंदो पर 82 रन बनाकर दिल्ली को 213/2 के स्कोर तक पहुंचाया।