Shikhar Dhawan Statement: आईपीएल 2023 के 64वें मैच में कल पंजाब किंग्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) की टीम थी। इस मैच में दिल्ली की टीम ने 15 रन से जीत हासिल की। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने बोर्ड पर 213 रन लगाए थे। जवाब में पंजाब की टीम 8 विकेट खोकर 198 रन बना पाई। इससे पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस हार के साथ ही अब पंजाब के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है।
धर्मशाला में खेले गए इस मैच में कैपिटल्स ने प्लेऑफ के लिए संघर्ष कर रही किंग्स का खेल बिगाड़ डाला। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने स्पिनर हरप्रीत बरार से आखिरी ओवर डलवाया, जिसमें 23 रन आए। बरार ने अर्शदीप सिंह के दो ओवर शेष रहते हुए भी डेथ ओवर में गेंदबाजी की। धवन के इस फैसले को आलोचना का सामना करना पड़ा। हालांकि कप्तान ने मैच के बाद अपनी गलती स्वीकार कर ली।
Shikhar Dhawan ने क्या कहा
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने मैच के बाद कहा, “यह निराशाजनक है लेकिन मुझे लगता है कि हम पहले छह ओवर में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सके। हमें कुछ विकेट लेने चाहिए थे क्योंकि उस समय गेंद मूव कर रही थी।’ उन्होंने कहा,”जब तक लियाम लिविंगस्टोन बल्लेबाजी कर रहा था, हमने उम्मीद बंधी हुई थी । लेकिन गेंदबाजी के दौरान आखिरी ओवर स्पिनर से कराने का मेरा फैसला भी उलटा पड़ गया । उससे पहले पावरप्ले में तेज गेंदबाजों ने सही जगह पर गेंद नहीं डाली।”
शिखर धवन ने हार का ठीकरा खराब गेंदबाजी पर फोड़ा. मैच के बाद धवन ने आगे कहा, ”यह क्लोज गेम था पर अब आप कुच नहीं कर सकते हैं। ये हार बेहद दुख देने वाली है. यह ऐसी पिच थी जहां सही जगह पर गेंदबाजी करके विकेट हासिल किए जा सकते थे। हर बार पावरप्ले में हम 50 से 60 रन खर्च कर रहे हैं और यही हमारे लिए मुश्किल बन रहा है. हमें विकेट लेने चाहिए। फिर हमारे विकेट पहले या दूसरे ओवर में गिर जाते हैं। मैं भी रन नहीं बना पाया।”