Virat Kohli and Shah Rukh Khan Dance Video: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL 2023) में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। इसमें कोलकाता की टीम ने धाकड़ प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच को देखने के लिए कोलकाता के मालिक शाहरुख खान भी पहुंचे। उन्होंने मैच के बाद विराट कोहली के साथ डांस भी किया जिसका वीडियो हर तरफ वायरल है।
Shah Rukh Khan के साथ जमकर नाचे Virat Kohli
दरअसल शुक्रवार को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) सुहाना खान और शनाया कपूर कोलकाता के ईडन गार्डन्स में KKR VS RCB का मैच दिखने पहुंचे थे। इस दौरान किंग खान को केकेआर को सपोर्ट करते हुए देखा गया। स्टेडियम में एक्टर को देख फैंस काफी एक्साइटेड थे। मैच जीतने के बाद किंग खान को विराट कोहली (Virat Kohli) से मिलते हुए देखा गया। दोनों ने एक दूसरे को प्यार से गले लगाया और बातचीत की।
मैदान पर विराट ने शाहरुख खान के साथ झूमे जो पठान सॉन्ग पर डांस भी किया। फैंस को यह वीडियो खूब पंसद आ रहा है। दोनों की ये वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं। उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli Dance Video) को पठान फिल्म के फेमस गाने ‘झूमे जो पठान’ के डांस स्टेप्स भी सिखाए। जिसका वीडियो हर तरफ वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि दोनों कितने खुश हैं। सोशल मीडिया पर केकेआर की शानदार जीत के जश्न का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Also Read: राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते टीम से बाहर हुआ ये मैच विनर खिलाड़ी।
क्या रहा मैच का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 204 रन बनाए थे। टीम की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा रन बनाए।205 रन का लक्ष्य लेकर उतरी आरसीबी की टीम ने 17.4 ओवर में 10 विकेट खोकर केवल 123 रन ही बना सकी। आरसीबी की ओर से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सर्वाधिक 23 रन बनाए। KKR की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 4 और सुयष ने 3 विकेट लिए।