Jos Butler Injured: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को बुधवार रात आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 8वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के हाथों टूर्नामेंट की पहली हार का सामना करना पड़ा। बुधवार को खेले गए 8वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स को पांच रन से मात दी। संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को कल हुए इस एक मैच ने दो झटके दे दिए।
Jos Butler हुए चोटिल
आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 8वें मुकाबलें में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 रनों से हरा दिया। यह राजस्थान रॉयल्स के लिए पहला झटका था, लेकिन अब उन्हें इससे भी बड़ा झटका लगा है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि जोस बटलर (Jos Butler Injured) कल के मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें फील्डिंग करते समय छोटी उंगली पर इंजरी हुई थी जिस वजह से वह अब राजस्थान रॉयल्स का आगामी मुकाबला भी मिस कर सकते हैं।
Sanju Samson ने क्या कहा
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच हारने के बाद पोस्ट मैच कांफ्रेंस में संजू सैमसन (Sanju Samson Statement) ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो यह बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छा ट्रैक था, नई गेंद के साथ ज्यादा हलचल नहीं थी, लेकिन उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। हमारे गेंदबाजों ने हाई स्कोर वाले विकेट पर विविधताओं का इस्तेमाल किया। मुझे लगता है कि हमने उन्हें 197 तक सीमित करने के लिए अच्छा प्रयास किया।”
जोस बटलर (Jos Butler Injured) की चोट पर मैच के बाद बयान देते हुए संजू सैमसन ने कहा कि “जोस फिट नहीं है। कैच के बाद उनकी ऊंगलियों में कई टांके लगे हैं।” दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान का मुकाबला काफी अहम है ऐसे में इस मुकाबले में बटलर का न होना राजस्थान रॉयल्स की परेशानियां बढ़ा सकता है। आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स का अगला मुकाबला 8 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से होगा।