Nitish Rana And Hrithik Shokeen Fined: मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूरी जीत दर्ज की है। वहीं, कोलकाता को तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए। मुंबई पांच विकेट खोकर 14 गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव रहे। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए शानदार पारियां खेली।
हालांकि कुछ कोड ऑफ़ कन्डक्ट का उल्लंघन भी हुआ। कुछ मामलों का संज्ञान लेते हुए आईपीएल की तरफ से कार्रवाई हुई है। मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आईपीएल 2023 का 22वां मुकाबला विवादों से भरा रहा। इस मुकाबले में केकेआर के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) और ऋतिक शौकीन के बीच जबर्दस्त विवाद हुआ। दोनों को ये लड़ाई मंहगी पड़ी। पहली पारी के नौवें ओवर के दौरान ऋतिक शौकीन और नितीश राणा आपस में भिड़ गए थे। इसके लिए दोनों पर फाइन लगा।
बीच मैदान पर ही लड़ने लगे थे Nitish Rana और Hrithik Shokeen
भारतीय घरेलू क्रिकेट के दो खिलाड़ियों के बीच गरमा-गर्मी इस मैच में देखने को मिली। राणा शौकीन के बीच तीखी बहस हुई। नौवें ओवर में मुंबई के 22 साल के स्पिनर ऋतिक शौकीन की पहली ही गेंद को राणा ने हवा में खेल दिया लेकिन बाउंड्री पर कैच आउट हो गए। आउट करने के बाद चंद ही मैच खेलने वाले ऋतिक शौकीन (Nitish Rana और Hrithik Shokeen Fight with) ने उनके खिलाफ कुछ शब्दों का इस्तेमाल कर लिया जिसके बाद, तो राणा कुछ ज्यादा ही भड़क गए।
रेफरी ने लगाया भारी जुर्माना
मैच रेफरी ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए दोनों को दोषी पाया और दोनों पर जुर्माना लगाया है। नितीश पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया, जबकि ऋतिक पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। नितीश को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल वन ऑफेंस के आर्टिकल 2.21 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। वहीं, ऋतिक को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल वन ऑफेंस के आर्टिकल 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया।