अर्जुन तेंदुलकर का IPL डेब्यू देखकर इमोशनल हुए सचिन तेंदुलकर, मैच के बाद किया भावुक कर देने वाला ट्वीट।

Sachin Tendulkar On Arjun Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को पहली बार मुंबई इंडियंस ने प्लेइंग-11 में शामिल किया। अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल के 16वें सीजन (IPL 2023) के 22वें मुकाबले में खेलने का मौका मिला। अर्जुन को 2021 में पहली बार मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा था। उसके बाद 2022 में उन्हें 25 लाख रुपये में टीम में शामिल किया था। लगातार दो सीजन में बेंच पर बैठने के बाद उन्हें मौका मिला है।

अर्जुन तेंदुलकर का IPL डेब्यू देखकर इमोशनल हुए सचिन तेंदुलकर, मैच के बाद किया भावुक कर देने वाला ट्वीट।

अर्जुन के डेब्यू मैच में उनको चीयर करने के लिए उनकी बहन सारा तेंदुलकर भी मैदान पर पहुंचीं। अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने अपने डेब्यू मैच में 2 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान 17 रन खर्च किए। अपने आईपीएल डेब्यू पर अर्जुन को कई दिक्कज क्रिकेटर्स ने शुभकामनाएं दी, सोशल मीडिया पर फैन्स का रिएक्शन भी जमकर वायरल हुआ।। वहीं खुद सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अर्जुन के डेब्यू पर एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा।

Sachin Tendulkar ने क्या लिखा

Sachin Tendulkar On Arjun Tendulkar

मैच के बाद अर्जुन तेंदुलकर के पिता सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट करते हुए अपने बेटे का हौसला बढ़ाया। उन्होंने अपने बेटे के लिए लिखा, “अर्जुन बतौर क्रिकेटर तुमने अपनी यात्रा में एक और महत्वपूर्ण कदम लिया है। तुम्हारा पिता होने के नाते, जो तुमको प्यार करता है और इस गेम के प्रति जुनूनी है, मुझे पता है कि तुम इस खेल को वही सम्मान दोगे, जिसका यह हकदार है और यह गेम भी तुम्हें इसके बदले वहीं सम्मान वापस देगा।”

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे एक और ट्वीट किया। उन्होंने इसमें अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की मेहनत और परेशानियों का भी जिक्र किया और इस सफर को बेहद कठिन बताया। सचिन तेंदुलकर ने लिखा कि, ’आपने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है और मुझे यकीन है कि आप ऐसा करना जारी रखेंगे। यह एक खूबसूरत जर्नी की शुरुआत है। मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं’।

Leave a Comment