नहीं खेलेंगे आईपीएल यह तीन बड़े नाम | Nahi Khelenge IPL yeh 3 Player

आई पी एल 2022 जोकि आईपीएल का 15 वा एडिशन है उसमें बहुत से बड़े प्लेयर अपना नाम नहीं दर्ज करा रहे हैं.

हाल ही में हुए Aashes कि टूर्नामेंट के बाद में  जो रूट और बेन स्टोक्स इन्होंने भी तय किया कि वह अपना नाम आईपीएल की लिस्ट में नहीं दर्ज करवाएंगे.

 कुछ प्लेयर का पर्सनल प्रॉब्लम है कुछ प्लेयर का मेडिकल प्रॉब्लम है और कुछ प्लेयर बूढ़े हो चुके हैं.

इसी बीच बहुत सारे नए नाम जुड़े हैं आईपीएल की लिस्ट में और कुल मिलाकर 1214 प्लेयर ने आईपीएल के लिए रजिस्टर किया है.

 जानिए लिस्टेड प्लेयर की बेस्ट कीमत कौन  बिकेगा सबसे महंगा प्लेयर आईपीएल ऑक्शन में

22 जनवरी आखिरी तारीख दी गई थी सारे प्लेयर्स को अपना नाम आईपीएल ऑक्शन की लिस्ट में दर्ज कराने के लिए.  एंट्री की अगर बात करें तो श्रीसंत ने भी अपना नाम इस साल के आईपीएल के लिए दर्ज किया है 8 साल के बाद में.

कौन से 3 प्लेयर नहीं खेलेंगे इस साल का आईपीएल?

 जोफ्रा आर्चर जो कि राजस्थान के लिए बहुत अच्छी बॉलिंग डालते हुए देखे गए थे उन्होंने अपना नाम ही दर्ज नहीं कराया है इस साल के आईपीएल में

 मिचेल स्टार्क जो किक स्टार प्लेयर है उन्होंने भी अपना नाम आईपीएल की सूची में नहीं दर्ज किया है और उन्होंने कुछ बताया भी नहीं है.

ऐसा माना जा रहा है कि मिचेल स्टार्क ने कुछ हफ्ते पहले अपना नाम आईपीएल की सूची से हटा दिया क्योंकि 2022 के आखिर में  वर्ल्ड कप की तारीख निकल सकती है इसलिए उन्होंने कहा है मैंने सहवाग नहीं लिया है.

 जोफ्रा आर्चर जिन्होंने काफी आईपीएल गवा दिया था अपनी इंजरी के कारण इस साल वह अंजूरी से तो बाहर आ गए हैं और क्रिकेट भी खेल रहे हैं लेकिन उन्होंने अपना नाम आईपीएल से निकाल दिया है.

 बेन स्टोक्स जो कि काफी अच्छे प्लेयर है और जो रूट जो कि इस साल आईपीएल में फिर से दाखिल होने वाले थे उन्होंने भी अपना नाम सूची से हटा दिया है क्योंकि ऐसा माना जा रहा है ऑस्ट्रेलिया की टूर्नामेंट के बाद में उन्हें लगता है कि आईपीएल गेम को खराब करता है.

सबसे बड़े प्लेयर जो आईपीएल नहीं खेलेंगे | Nahi Khelenge IPL yeh 3 Player

क्रिस गेल द यूनिवर्स बॉस जो कि हम सब के लगभग चाहिता प्लेयर है और सब को ज्यादा प्वाइंट्स भी कमा कर देते हैं वह इस साल का आईपीएल नहीं खेलेंगे.  उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट की मैच में एक फेयरवेल पार्टी भी ली थी यही इशारा करती है कि वह आगे अब क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं. 

उसके अलावा क्रिस गेल की उम्र 42 हो गई है जो कि कोई भी स्पोर्ट्स के लिए बहुत ज्यादा मानी जाती है.

आईपीएल ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में होने का तय है.  सारे प्लेयर की जो लिस्ट है वह आईपीएल फ्रेंचाइजी को लाने की टीम स्कोर पहुंचा दी गई है.

ऑक्शन से 2 दिन पहले आईपीएल गवर्निंग बॉडी प्लेयर की लिस्ट वापस एक बार रिलीज करती है.

 और आईपीएल ऑक्शन से पहले सारी टीम अपने चहेते प्लेयर की लिस्ट बीसीसीआई में सबमिट करती है

 इस साल 2 नई टीम आईपीएल अहमदाबाद और आईपीएल लखनऊ  इन दोनों ने  अपने तीन प्लेयर्स रिटेन कर लिए हैं.

 हार्दिक पंड्या लीड करेंगे अहमदाबाद को  केएल राहुल लीड करेंगे लखनऊ टीम को LEAD

Leave a Comment