590 प्लेयर रेडी ऑक्शन के लिए | 590 Player List ready Mega Auction k Liye

कुल मिलाकर 370 भारतीय प्लेयर और 220 ओवरसीज प्लेयर आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 के लिए चुन लिए गए हैं.

12 और 13 फरवरी बेंगलुरु में इंडियन प्रीमियर लीग के 590 क्रिकेटर ऑक्शन में खड़े होंगे.  यह 15वां सीजन होने वाला है आईपीएल का. 

590 प्लेयर जिन्होंने रजिस्टर किया है ऑक्शन के लिए उनमें 228 कैप्ट प्लेयर है और 355 अन्य प्लेयर्स है.

Capped कैप्ड  प्लेयर क्या होता है?

 कोई भी प्लेयर जो क्रिकेट तो खेलता हो मगर उसने इंडिया को या इंडिया के लिए नहीं खेला होगा तो वह अनकैप्ड प्लेयर होता है.

 कैप्ड प्लेयर वह होता है जिसमें 20-20 में वनडे इंटरनेशनल में और टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए खेला हो तो वह कैप्डप्लेयर हो जाता है

इस साल का आईपीएल ऑक्शन जो है वह एक घमासान युद्ध की तरह होने वाला है.

 बेस्ट ऑफ द बेस्ट क्रिकेट टैलेंट दर्शाए जाएंगे जिनमें कई अच्छे नाम है जैसे कि श्रेयस अय्यर शिखर धवन आर अश्विन मोहम्मद शामी ईशान किशन अजिंक्य रहाणे सुरेश रायना यजुवेंद्र चाहल वाशिंगटन सुंदर शार्दुल ठाकुर दीपक चाहर ईशांत शर्मा उमेश यादव…  और कई इनके जैसे अच्छे प्लेयर ऑक्शन के लिए खड़े होंगे.

कुल मिलाकर 10 आईपीएल की टीम है इस बार और कुछ चुनिंदा अच्छे प्लेयर खरीदने के लिए हर टीम अपने पर्स में से ज्यादा से ज्यादा पैसे खर्च करने की कोशिश करेगी.

 शफल हो जाने की वजह से हर टीम को एक नया विनिंग टीम ढूंढना है. 

48 ऐसे प्लेयर है  जिन्होंने अपनी प्राइस 2 करोड़ रखी है!

2 करोड़ सबसे ज्यादा कीमत होती है आईपीएल में खुद को लिस्ट करने की.  आप 1000000 रुपए से लेकर दो करोड़ के बीच में अपनी खुद की कीमत तय कर सकते हो जब आप आईपीएल के लिए रजिस्टर करते हो.

तो ऐसे 48 प्लेयर है जिन्होंने अपनी कीमत 2 करोड़ रखी है.
20 ऐसे प्लेयर है जिन्होंने अपनी रिजर्व प्राइस 1.5 करोड़ रखी है और ज्योतिष ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपनी कीमत 1 करोड़  रखी है. 

आईपीएल सीरीज जो प्लेयर अच्छे खेलते हैं या जो प्लेयर इंडियन टीम में है या बाहर के देशों की टीम में है उन्हीं चांस नहीं देता है इंडिया के अंडर-19 के टॉप परफॉर्मिंग प्लेयर को भी एक अच्छा मौका देता है इंटरनेशनल प्लेयर्स के साथ खेलने का.

 इस साल के अंडर-19 के कुछ चुनिंदा नाम है यश विकी ओसवाल राजवर्धन.  यह से प्लेयर है जो इस साल आईपीएल में अच्छी कीमत उठा सकते हैं और अंतरराष्ट्रीय प्लेयर के साथ खेल कर अपने आप को साबित कर सकते हैं

मरक्यूई प्लेयर्स कौन होते हैं? | 590 Player List ready

मरक्यूरी प्लेयर्स वह प्लेयर होते हैं जो रत्नों की तरह होते हैं जैसे भारत में कुछ कंपनियां जो होती है उन्हें भारत की रत्ना कंपनी भी कहा जाता है या नवरत्न कंपनियों में से एक कहा जाता है
उसी तरह से प्लेयर्स के बीच भी कुछ प्लेयर जो होते हैं उन्हें रत्ना का दर्जा दिया जाता है जो कि हमेशा अच्छे ही खेले हैं और टीम को जिताने में सहवाग दिया है.

उन प्लेयर्स के नाम है आर अश्विन पैट क्यूमिंस क्विंटन डी कॉक ट्रेंट बोल्ट शिखर धवन फाफ डू प्लेसिस श्रेयस अय्यर का घी सो रबाडा डेविड वॉर्नर मोहम्मद शामी.

Leave a Comment