MI vs PBKS: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और पंजाब किंग्स (MI vs PBKS) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL 2023 के सुपर सैटरडे मुकाबले में वो सब कुछ था, जिसकी उम्मीद दर्शक कर रहे थे। मैच में खूब सारे ट्विस्ट और टर्न आए। मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में पंजाब किंग्स ने 214/8 रन बनाए थे। जवाब में 215 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 20 ओवर में 201 रन ही बना पाई और ये मैच 13 रनो से हार गई।
क्या रहा MI vs PBKS मैच का हाल

इस मुकाबले में पंजाब किंग्स (MI vs PBKS) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 214 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की. टीम की तरफ से कप्तान सैम करन ने 55 जबकि हरप्रीत सिंह भाटिया ने बेहतरीन 41 रनों की पारी खेली। मुंबई की तरफ से गेंदबाजी में पीयूष चावला ने 2 विकेट हासिल किए। पंजाब की टीम ने आखिरी 6 ओवरों में इस मैच में कुल 109 रन बनाए।

215 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही और उसने दूसरे ही ओवर में ईशान किशन का विकेट गंवा दिया। ईशान को अर्शदीप सिंह ने मैथ्यू शॉट के हाथों कैच आउट कराया।इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और कैमरन ग्रीन ने दूसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़कर मोमेंटम प्रदान किया। रोहित ने 27 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे। रोहित को लियाम लिविंगस्टोन ने कॉट एंड बोल्ड किया।

इसके बाद मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव और कैमरन ग्रीन ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। मुंबई की तरफ से कैमरून ग्रीन ने 67 और सूर्यकुमार यादव ने 57 रन बनाए। एक वक्त लग रहा था कि मुंबई की टीम इस टारगेट को चेज़ कर लेगी। लेकिन अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में घातक गेंदबाज़ी करते हुए रोहित एंड कंपनी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट झटके, वहीं लियाम लिविंगस्टोन और नेथन एलिस को 1-1 विकेट मिला।