Arjun Tendulkar 31 Runs: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और पंजाब किंग्स (MI vs PBKS) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL के सुपर सैटरडे मुकाबले में वो सब कुछ था, जिसकी उम्मीद दर्शक कर रहे थे। मैच में खूब सारे ट्विस्ट और टर्न आए। मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में पंजाब किंग्स ने 214/8 रन बनाए थे। जवाब में 215 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 20 ओवर में 201 रन ही बना पाई और ये मैच 14 रनो से हार गई।
आईपीएल 2023 में डेब्यू करने वाले अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के लिए शनिवार का दिन बुरे सपने की तरह रहा। इस लीग में महज तीन मैच पुराने अर्जुन ने शनिवार को इस सीजन का सबसे महंगा ओवर डाला। पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने घर पर खेल रहे अर्जुन ने इस मुकाबले में तीन ओवर डाले जिसमें उन्होंने 48 रन दे डाले। पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में गेंदबाजी के दौरान अर्जुन के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया जो शायद ही कोई गेंदबाज तोड़ना चाहेगा।
Arjun Tendulkar के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहला ओवर में अर्जुन तेंदलुकर (Arjun Tendulkar) को दिया। उन्होंने इस ओवर में सिर्फ 5 रन दिए। फिर उन्होंने सांतवां ओवर किया। इस ओवर में उन्होंने 12 रन दिए। इसके बाद वह 16वां ओवर करने आए। इस ओवर में उन्होंने 31 रन दे दिए, जो कि आईपीएल के इतिहास का छठा सबसे महंगा ओवर है और इस आईपीएल सीजन का दूसरा सबसे महंगा ओवर है। इसी के साथ उनके नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया।
अर्जुन ने इसके साथ गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) के शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली जिन्होंने इस सीजन कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आखिरी ओवर में 31 रन लुटाए थे। इस मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने एक और खराब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जिसमें वह अब आईपीएल में मुंबई की तरफ से दूसरा सबसे खराब ओवर फेंकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर डेनियल सैम्स हैं जिन्होंने पिछले सीजन में कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में 35 रन खर्च कर दिए थे।