LSG vs RCB Match Highlights: आईपीएल के 16वें (IPL 2023) सीजन का 43वां लीग मुकाबला लो स्कोरिंग जरूर रहा लेकिन मुकाबले में रोमांच पूरी तरह से सभी फैंस को देखने को मिला। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs RCB) से अपनी पिछली हार का हिसाब बराबर करते हुए 18 रनों से मैच को अपने नाम किया। बता दें कि मैच जीतने के लिए लखनऊ के सामने 127 रनों का टारगेट था 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 19.5 ओवरों में 108 के स्कोर पर सिमट गई।
क्या रहा LSG vs RCB मैच का हाल
आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बॉलिंग पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में आरसीबी. गिरते-पड़ते निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाने में सफल रही। विराट कोहली (31), फाफ डु प्लेसिस (44) ने टीम को इस टोटल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं लखनऊ के लिए 3 विकेट लेने वाले नवीन-उल-हक सबसे सफल गेंदबाज रहे। इसके अलावा रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा ने भी 2-2 विकेट अपने नाम की।
लखनऊ सुपर जायेंट्स (LSG vs RCB) की ओर से बल्लेबाजी करने काइल मेयर्स और आयुष बदोनी आए। इस ओवर की दूसरी गेंद पर काइल मेयर्स कैच आउट हो गए। वो बिना खाता खोले आउट हो गए। पहले ओवर में सिर्फ 1 रन बने। चौथे ओवर में गेंदबाजी करने ग्लेन मैक्सवेल आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर क्रुणाल पंड्या कैच आउट हो गए। उन्होंने विराट कोहली के हाथों में कैच थमा दिया। उन्होंने 11 गेंदों पर 14 रन बनाए।
वहीं इसके बाद आयुष बडोनी (4), दीपक हुड्डा (1), मार्कस स्टोइनिस (13) और निकोलस पूरन (9) जल्दी आउट हो गए। इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल चोट के चलते सबसे आखिरी में बल्लेबाजी के लिए उतरे और तबतक लखनऊ के हाथ से मैच निकल चुका था। लखनऊ की तरफ से सर्वाधिक 23 रन कृष्णप्पा गौतम ने बनाए। वहीं जोश हेजलवुड और करण शर्मा ने 2-2 विकेट चटके। जबकि मोहम्मद सिराज, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल को भी 1-1 सफलता मिली।