Gautam Gambhir Statement: आईपीएल के 16वें सीजन (IPL 2023) का रोमांच अंतिम चरण पर है। मौजूदा सीजन में बुधवार को एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs MI) को 81 रन से हराया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुंबई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए और मुंबई को 183 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी लखनऊ की टीम 16.3 ओवर में 101 रन पर ऑलआउट हो गई।
इस जीत के साथ ही अब रोहित शर्मा की टीम दूसरे क्वालिफायर में पहुंच गई है। अब 26 मई को गुजरात टाटइटन्स और मुंबई के बीच दूसरा क्वालिफायर मुकाबला खेला जाएगा। हार के बाद लखनऊ टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का रिऐक्शन आया है।मैच के दौरान गौतम गंभीर डगआउट में परेशान दिख रहे थे। टीम की हार से गौतम चिंतित दिखे। हालांकि मैच के बाद वे सचिन तेंदुलकर से बात करते नजर आए। अब गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपना दर्द साझा किया है।
Gautam Gambhir ने क्या कहा
आईपीएल 2023 सीजन से बाहर होने के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा है कि ‘थोड़ा नीचे गिरे हैं, लेकिन हारे नहीं हैं।’ लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर गौतम गंभीर ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि इस पूरे सीजन के दौरान फैंस का खूब प्यार मिला, इसके लिए शुक्रिया। इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट के आखिर में लिखा कि हम वापसी करेंगे।
https://twitter.com/GautamGambhir/status/1661618619279896576?t=Gq_KgIDJZIeCgn4WbgLvjQ&s=19
आपको बता दें की कल हुए मैच मे मुंबई इंडियस के गेंदबाजो ने ऐसा कोहराम मचाया जिसके आगे लखनऊ की टीम मैदान मे पड़े पत्ते कि तरह उड़ गई। मुंबई के बनाए रन को पहले पारी के बाद देखने से ऐसा लग रहा था कि मुंबई इस बार फ़िर से एलिमिनेटर से बाहर हो जाएगी और लखनऊ इस रन को काफी आसानी से चेज कर लेगी लेकिन जैसे ही दूसरी पारी का आगाज हुआ और मुंबई के गेंदबाजो ने कोहराम मचाना शुरू किया। लखनऊ की पूरी टीम 101 रनों पर सिमट कर रह गई और इसके साथ ही मुंबई ने 81 रनों से मैच मे विजय हासिल किया।