Naveen UL Haq Statement: लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज़ गेंदबाज़ नवीन उल हक लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए आईपीएल 2023 ने एलिमिनेटर मुकाबले में नवीन ने अपने सेलिब्रेशन से भी खूब सुर्खियां बटोरीं। नवीन उल हक ने चेपक में मुंबई के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी और 4 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट लिए थे। चेपक में भी विराट-विराट के नाम की गूंज स्टेडियम में सुनाई दी रही थी और नवीन विकेट लेने के बाद दोनों कान में ऊंगली लगाकर इसका इशारा कर रहे थे कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा था।
अफगानिस्तानी गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen UL Haq) ने चार विकेट लिए काफी अच्छी गेंदबाजी की लेकिन कोहली के साथ हुई उनकी झड़प फैंस नहीं भूल पा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने ‘कोहली, कोहली’ के नारों को लेकर चुप्पी तोड़ी। इस एक्शन के बारे में पूछे जाने पर नवीन ने माहौल का आनंद व्यक्त करते हुए कहा कि इससे उनकी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का जुनून पैदा हुआ। उन्होंने पेशेवर एथलीटों को ऐसी स्थितियों को संभालने और बाहरी शोर को अपने खेल को प्रभावित नहीं करने देने की जरूरत पर जोर दिया।
Naveen UL Haq ने क्या कहा
मैच खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में लोगों से मिल रहे तानों पर नवीन उल हक़ (Naveen UL Haq) ने कहा, “मैं इसका आनंद लेता हूं। मुझे यह पसंद है कि मैदान में हर कोई उसका या किसी अन्य खिलाड़ी का नाम जप रहा है। यह मुझे अपनी टीम के लिए अच्छा खेलने का जुनून देता है। मैं बाहर के शोर पर ध्यान नहीं देता। मैं सिर्फ अपने क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करता हूं। ऐसा नहीं है कि भीड़ चिल्ला रही है या कोई कुछ कह रहा है। यह मुझे प्रभावित नहीं करता है। पेशेवर खिलाड़ियों के रूप में आपको इसे स्वीकार करना होगा।”
इसके साथ ही नवीन ने लखनऊ टीम के मेंटर गौतम गंभीर की भी जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा, “सब लोग अपने खिलाड़ी को बहुत सपोर्ट करते है। मैं मेंटर, कोच, प्लेयर या कोई भी हो सब को सपोर्ट करता हूं और मैं उन सब से भी यही उम्मीद करता हूं। गौतम गंभीर भारत के लीजेंड प्लेयर हैं। भारत में उनकी बहुत इज्जत है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है। एक मेंटर, एक कोच और एक क्रिकेट लेजेंड के तौर पर मैं उनकी काफी इज्जत करता हूं। मैंने इन दिनों उनसे बहुत कुछ सीखा है।”