हेड कोच हो या असिस्टेंट कोच हो बहुत ही बड़ा किरदार निभाते हैं एक टीम को जीत की तरफ ले जाने में या अच्छा परफॉर्म करने में
Delhi K naye Assistant Coach हम सब यह जानते हैं कि हर टीम जीत तो नहीं सकती लेकिन हर टीम एक बढ़िया प्रदर्शन और एक बढ़िया परफॉर्मेंस दे सकती है हर एक आईपीएल में
इसी के चलते पिछले कुछ सालों में हमने देखा है कि आईपीएल में अलग अलग तरह के कोच को लिया जाता है कोई परफॉर्मेंस कोच होता है कोई हेड कोच होता है बॉलिंग के लिए अलग कोच स्क्रीनिंग के लिए अलग कोच इसका कारण यह है कि टीम से बेहतर से बेहतर परफॉर्मेंस निकालना है आईपीएल 2022
इसी को मद्देनज़र रखते रखते हुए दिल्ली कैपिटल्स जो कि बहुत ज्यादा उम्दा प्रदर्शन नहीं दे पाई है आईपीएल में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ को जॉइन किया है
कौन है दिल्ली के कोचिंग स्टाफ में
हेड कोच के तौर पर है रिकी पोंटिंग प्रवीण आमरे है असिस्टेंट कोच अजीत अगरकर जो कि पूर्व फास्ट बॉलर है वो है असिस्टेंट कोच और जेम्स होप्स है बॉलिंग कोच
इसी के चलते दिल्ली कैपिटल्स ने और एक असिस्टेंट कोच ऑलराउंडर के लिए कह सकते हैं अपॉइंट किया है जो की 40 वर्षीय शेन वॉटसन है जो की एक बहुत बढ़िया खिलाड़ी रहे हैं किसी भी फ्रेंचाइज़ के लिए
Delhi K naye Assistant Coach
शेन वॉटसन की जो सफर रहा है वो बड़ा ही बढ़िया रहा है और उन्होंने पहला सीज़न शुरू किया था राजस्थान रॉयल्स के साथ में जब उन्होंने 2008 में विनिंग टीम की साइड में थे उसके बाद उन्होंने आरसीबी के लिए खेला है और फिर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी
क्या कहा शेन वॉटसन ने ?
शेन वॉटसन ने कहा है मेरे पास बहुत बढ़िया यादें है और और अभी मेरे पास एक कोचिंग की अवसर है और जिम्मेदारी भी
मुझे बहुत खुशी होगी क्योंकि मुझे रिकी पोंटिंग जो की एक बहुत बढ़िया कैप्टन और बल्लेबाज रहे हैं उनके साथ और उनके हाथ के नीचे काम करने का मौका मिल रहा है
उन्होंने कहा है रिकी पोंटिंग दुनिया के बेस्ट कोचेस में से एक कोच है और इसीलिए वो रिकी पोंटिंग से बहुत कुछ सीख सकते हैं और कोचिंग की दुनिया में अपना कदम रख सकते हैं
खेल मोड सन को सबसे बढ़िया बल्लेबाज माना जाता है ऑलराउंडर के तौर पर वनडे क्रिकेट में
शेन वॉटसन ऑस्ट्रेलिया के दो बार वर्ल्ड कप जीतने में भी शामिल रहे हैं 50 ओवर के गेम में 2007 में और 2015 में
और 2012 में टी 20 वर्ल्ड कप में शेन वॉटसन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे हैं
शेन के रिकॉर्ड
वॉटसन की अगर बात करें तो वॉटसन के पास है 7000 रन 200 विकेट लिमिटेड ओवर्स में और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 190 वनडे खेली है और 58 टी 20 खेली है
इंडियन प्रीमियर लीग की बात करें तो शेन वॉटसन ने राजस्थान रॉयल्स के साथ जीत हासिल की थी पहले ही सीज़न में जब शेन वॉर्न उसके कैप्टन थे उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेले हैं और दो बार तब भी जीते हैं राजस्थान के लिए 2008 में और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2018 में