आईपीएल 2022 नए कैप्टन और इस साल की नई जर्सी | IPL new Captains and New jersey 

आईपीएल 2022 नए कैप्टन और नई जर्सी सीएसके आरआर पंजाब किंग्स दिल्ली कैपिटल्स एम आई के के आर आर सी बी एस आर एच गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की जर्सी डिक्लेयर हो गई है 

राजस्थान रॉयल्स ने आखिरकार अपनी भरोसी क्लियर कर दी है आईपीएल 2022 से पहले 

मार्च 15 को मंगलवार को और मार्च 12 तीन फ्रेंचाइज़ ने मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स ने अपनी जर्सी और किट आईपीएल 2022 के लिए डिक्लेर कर दी है 

उसके अलावा सी सी हॉल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी अपने नए कैप्टन फाफ डु प्लेसी की घोषणा कर दी है अभी सारे टीम के 10 लीडर या कप्तान सीज़न के लिए तैयार है जानिए कैसी है जर्सी हर टीम की और कैसे है नए कप्तान 

कैसी है चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी 

kaisi hai chennai super kings ki jeresy
Source Twitter Handle

चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी हमेशा से लगभग सेम ही रही हैं उन्होंने हमेशा तय किया है कि उनका कलर हमेशा एक ही रहेगा और वो ज्यादा एक्सपेरिमेंट भी नहीं करते हैं अपनी जर्सी के साथ में उनका येलो पीला किट रहेगा और उसके ऊपर नीले रंग की हाइलाइट्स होंगी टीवीएस यूरो ग्रुप उनका मेजर स्पॉन्सर रहेगा 

IPL new Captains and New jersey 

कौन है चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान? 

बिना किसी डाउट के जभी भी सीएसके का नाम आता है तो महेंद्र सिंह धोनी हमेशा कप्तानी के तौर पर नजर आते हैं और इस साल भी ऐसा तय हुआ है कि वो अपना कप्तान बदलना नहीं चाहते हैं और आईपीएल 2022 महेंद्र सिंह धोनी के लिए आखरी हो सकता है सीएसके के साथ भी 

राजस्थान रॉयल्स 

जी कैसी है राजस्थान रॉयल्स की जर्सी 

rajasthan royals jeresy hindi
Source Twitter Handle

राजस्थान रॉयल्स ने अपनी जर्सी लगभग आखिरी में डिक्लेर की है आईपीएल 2022 के लिए मंगलवार को कैप्टन संजू सैमसन को हाथों में डिलिवरी मिली वो भी रेड बुल के सबसे बड़े स्टंट मैन रॉबी मेडिसिन की तरफ से 

इन की जर्सी में गुलाबी रंग जो है वो देखने को मिलेगा क्योंकि जयपुर पिंक सिटी के तौर पर जानी जाती है और हैप्पी लो नाम का स्पॉन्सर इन्हें मिला है दुबई एक्सपो की जगह पे जो की इनका टाइटल स्पॉन्सर रहेगा 

कौन है राजस्थान रॉयल्स के कप्तान 

संजू सैमसंग फिर से एक बार राजस्थान रॉयल्स को लीड करेंगे लेकिन उनके पास बहुत कम बड़े प्लेयर रहेंगे जो उन्हें गाइड कर सकते हैं मार्गदर्शन कर सकते हैं लेकिन पंजाब किंग्स के पूर्व प्लेयर रविचंद्रन अशविन भी इस साल उनकी टीम का पार्ट है 

पंजाब किंग्स 

पंजाब किंग्स की जर्सी किस तरह की है 

punjab kings jeresy hindi
Source instagram

पंजाब किंग्स अकेली टीम है तीन टीमों में से जिन्होंने अपनी जर्सी बताई नहीं है इस साल लेकिन ऐसा माना जा रहा है उनका भी लाल कलर जो रहेगा वो वैसा ही रहेगा और गोल्ड कलर के हाइलाइट्स होंगे इबिक्सकैश उनका मेजर शर्ट स्पॉन्सर रहने की संभावना है 

कौन है पंजाब किंग्स के कप्तान 

जबकि इनके पास तो वैसे बहुत सारे प्लेयर है जो कप्तानी कर सकते हैं लेकिन उन्होंने मयंक अग्रवाल को चुना है जो फ्रैन्चाइज़ के साथ बहुत सालो से है और टीम को अंदर बाहर जानते हैं 

दिल्ली कैपिटल्स 

कैपिटल्स की जर्सी 

kaisi hai Delhi capitals jeresy
Source Twitter

दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी जर्सी डिक्लेर कर दी है और उनका नया किट भी आ गया है इनकी जर्सी अगर देखी जाए तो पूरी टीम सौर पूरे आईपीएल की लीग में सबसे अलग मानी जाएगी क्योंकि इन्होंने कुछ अलग कॉम्बिनेशन बनाया है इस साल इनकी जर्सी में आधा लाल और आधा नीले रंग का कीट है जी एस डब्ल्यू यानी कि जिंदल स्टील इनके मेजर स्पॉन्सर रहेंगे 

कौन है दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान 

अगर कोई कप्तानी की सीडी झटपट चढ़ चुका है तो वो हैं ऋषभ पंत जिन्होंने अपनी बैटिंग के द्वारा पिछले साल भी बहुत बढ़िया प्रदर्शन दिया है और विकेटकीपिंग में भी अपना नाम बनाया है 

मुंबई इंडियन्स 

कैसी है मुंबई इंडियंस की जर्सी 

Mumbai Indians Jeresy
Source Twitter

मुंबई इंडियन्स ने भी अपना पूरा नया किट ऑफिशियली डिक्लेर कर दिया है उनका जो बेस कलर है जो की नीला और गोल्डन है वो सेम रहेगा लेकिन थोड़ा पैटर्न में बदलाव किया है और टेक्नोलॉजी टाइप थोड़ा पैटर्न बनाया है स्लाइस जो है वो मुंबई इंडियंस का ऑफिसियल पार्टनर रहेगा और स्पॉन्सर भी 

कौन है मुंबई इंडियंस के कैप्टन 

बिना किसी झिझक के रोहित शर्मा अकेले कप्तान है जो मुंबई इंडियन्स को पांच बार आईपीएल जीतने के लिए ले गए हैं और जीत के आए हैं सबसे ज्यादा आईपीएल जीतने वाली टीम जो है वो मुंबई इंडियन्स ही रही है और वो रोहित शर्मा की कप्तानी के साथ रही है इस वजह से इस साल भी रोहित शर्मा ही मुंबई इंडियंस के कप्तान बनेंगे 

कोलकाता नाइट राइडर्स 

Kolkatta Night riders Jeresy
Source Twitter

कोलकाता नाइट राइडर्स भी एक ऐसी टीम है जिन्होंने अपनी जर्सी अभी तक डिक्लेयर नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि वो भी अपनी जर्सी से कलर या कुछ और बड़ा बदलाव नहीं लाएंगे उनका भी पर्पल ब्लैक और येलो कलर स्कीम रहने की संभावना है 

कौन होंगे कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान 

इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को खरीदा है अपनी टीम जॉइन करने के लिए और उन्हें नया कैप्टन भी बनाया है 

अगर आप सीरीज फॉलो करते हो क्रिकेट की तो श्रेयस अय्यर का फॉर्म काफी बढ़िया रहा हैं सारे फॉर्मेट में आशा करते हैं इस साल कुछ चमकदार देखने मिलेगा कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के द्वारा 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 

आरसीबी की जर्सी कैसी है 

RCB new jeresy
Source Twitter

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी जर्सी बता दी है 2022 के लिए जो पूमा से बनाई गई है उनके जर्सी में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं होगा ब्लैक रेड टॉप का कॉम्बिनेशन होगा और लाल कलर की ट्राउजर सहोगी 

कौन है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान 

आरसीबी के कैप्टन को लेकर काफी बवाल छिड़ा हुआ था कि कौन बनेगा विराट कोहली इंडिया के भी कैप्टन नहीं रहे हैं लेकिन उन्हें आरसीबी ने एक सीनियर प्लेयर और एक बढ़िया खिलाड़ी के तौर पर अपनी टीम में रखा है और विराट कोहली ने खुद पिछले साल कहा था कि वो कप्तानी नहीं करना चाहते हैं आरसीबी के लिए वो एक अच्छे प्लेयर बनकर रहना चाहते हैं इस वजह से इस साल अनुभवी साउथ अफ़्रीकन खिलाड़ी फाफ डु प्लेसी जो कि चेन्नई के लिए पहले खेलते थे इस साल आरसीबी के लिए कप्तानी करेंगे 

सन राइजर्स हैदराबाद 

कैसी है सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी 

sunrisers hyderabad ki jeresy
Source Twitter

सनराइजर्स हैदराबाद भी ऑरेंज कलर की किट में नजर आएँगे जिसमें ब्लैक हाइलाइट होंगी या ब्लैक्स आमस होंगे और कार 74 उनका टाइटल स्पॉन्सर रहेगा 

कौन है सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान 

न्यू ज़ीलैंड के जो कप्तान हैं केन विलियमसन वहीं फिर से एक बार सनराइजर्स हैदराबाद को कप्तानी करेंगे 

लखनऊ सुपरजायंट्स 

कैसी है लखनऊ सुपरजाइंट की जर्सी 

लखनऊ में भी अपनी जर्सी जो है वो ऑफिशियली डिक्लेयर नहीं की है उनका पहला सीज़न है आईपीएल का और उनकी जर्सी इंटरनेट पर लीक हो गई है उस हिसाब से लाइट ब्लू विद ग्रीन शेड वाली जर्सी नजर आएगी और उनके ट्राउजर्स भी सेम कलर के ही होंगे 

कौन है लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान 

पंजाब के पूर्व कप्तान केएल राहुल ने अपना बेस बदल दिया है और लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेलेंगे वो इस साल के आईपीएल के सबसे महंगे प्लेयर और पूरी आईपीएल के दूसरे नंबर के सबसे महंगे प्लेयर बने हैं 

गुजरात टाइटन्स 

कैसी है गुजरात टाइटन्स की जर्सी 

पहली बार आईपीएल लीग में आते हुए गुजरात टाइटन्स ने अपनी जर्सी 2022 के लिए लॉन्च कर दी है हार्दिक पांड्या आशीष नेहरा कोच और बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने इस जर्सी को प्रजेंट किया है 

Gujrat Titans Ki jeresy
Source Twitter

इन की जर्सी में भी आपको डार्क नीला रंग देखने को मिलेगा और लाइट नीले रंग के हाइलाइट्स होंगे 

कौन है गुजरात टाइटंस के कप्तान 

हार्दिक पांड्या रहेंगे गुजरात टाइटन्स के पहले कप्तान और उनके लिए भी कप्तानी पहली बार ही है इतना ही नहीं हार्दिक पांड्या को फिलहाल इंजुरी से जूझना पड़ रहा है और बीसीसीआई ने यह भी कहा है कि जब तक उनकी इंजरी ठीक नहीं हो जातीं उन्हें खेलने के लिए अनुमति नहीं मिल सकती 

Leave a Comment