इस साल का IPL Auction 2022 जो है वह सबसे बड़ा होने वाला है और सबसे अनोखा भी होने वाला है. इसका कारण है सारी टीम जो है वह चेंज होने वाली है.
इतना ही नहीं आई पी एल अहमदाबाद और आईपीएल लखनऊ यह दो नई टीम आ जाने की वजह से पूरा जो खेल है वही बदल जाने वाला है.
इन 2 नई टीम को 33 करोड़ का बजट दिया है ताकि वह उनके 3 प्लेयर को रिटेन कर सकें. आईपीएल के रूल के हिसाब से आप पिछले सीजन के सिर्फ तीन ही प्लेयर अपने पास रख सकते हो.
बाकी के जो प्लेयर है वह ऑप्शन से आपको खरीदने पड़ते हैं.
आईपीएल ऑक्शन की डेट जो है वह भले ही फरवरी में बताई गई है लेकिन जगह अभी तक फिक्स नहीं हुई है.
हर न्यूज़ पेपर जो है वह अलग अलग डेट बता रहा है. हमने लास्ट क्रिकबस की न्यूज़ को फॉलो किया था.
क्या आपको पता है?
IPL का जो पहला सीजन था उसमें इंग्लैंड के प्लेयर खेल नहीं पाए थे क्योंकि England एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट दिया ही नहीं था.
इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड की मान्यता जरूरी होती है अगर प्लेयर्स को आईपीएल में खेलने देना है तो. ऐसा ही हुआ था क्रिस गेल के बारे में भी लेकिन उन्होंने उनकी इंटरनेशनल टीम छोड़ दी और आईपीएल ज्वाइन कर लिया.
इंग्लैंड के यह दो प्लेयर Retain किए गए 2022 k liye
जॉस बटलर और मोइन अली यह दो प्लेयर है जी ने आईपीएल में रिटेन किया गया है.
जॉस बटलर जो कभी मुंबई के लिए भी खेले थे उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 2018 में खरीदा था. और 2021 में जोस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स को 40 की औसत से रन बना कर दिए हैं. उसके अलावा जॉस बटलर ने 41 इनिंग्स में 1441 रन बनाए हैं.
इतना ही नहीं राजस्थान रॉयल्स में जब वह गए तो उन्होंने यूं ही के पहले ही गेम में राजस्थान के लिए एक शतक बनाया था.
मोईन अली काफी सालों से प्लेयर रहे हैं आईपीएल के और दो हजार अट्ठारह से लेकर 20 तक वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले हैं.
लेकिन 2021 मैं जब चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें ऑप्शन के द्वारा खरीदा तो उन्होंने 357 रन जोड़े 15 innings में और औसत था 25 का.
उसके अलावा उन्होंने बॉलिंग economy रेट मेंटेन किया था 6:00 से 6:30 लगभग और छह से आठ विकेट भी लिए हैं.
मोईन अली को चेन्नई ने इसीलिए रिटेन किया है क्योंकि यह सारी जो चीज है उन्होंने करी है वह एकदम रोमांचक घड़ियों में पूरी की है.
कौन से इंग्लैंड के प्लेयर आईपीएल 2020 ऑक्शन के लिए तैयार है
1. बेन स्टोक्स
2. आदिल रशीद
3. क्रिस वोआक्ेस
4. क्रिस जॉर्डन
5. एयाय्न मॉर्गन
6. दवीड मलन
7. लीयम लिविंगस्टोन
8. जॉनी बेरस्टो
9. जेसन रॉय
10. सम करेन
11. सम बिलैंग्स
12. टॉम करेन