IPL 2022 की जो तैयारी है वह तो बहुत दिनों से ही चालू हो जाती है सात आठ महीने पहले से ही चालू हो जाती है. IPL 2022 ऑक्शन का सबको बेसब्री से इंतजार होता है कि कि उससे पता चलता है कि कौन सी टीम क्या करने वाली है और कैसे जीतने वाली है.
इस साल IPL 2022 ऑक्शन में मजा डबल हो गया है क्योंकि दो नई टीम IPL 2022 अमदाबाद और IPL 2022 लखनऊ शामिल की गई है.
उनको उनके 3 प्लेयर चुनने का अधिकार पहले ही दे दिया गया था क्योंकि तिन्ही प्लेयर रिटेन |Retain कर सकते हैं यानी कि अपने पास रख सकते हैं बाकी सब लोगों को फिर से खरीदना पड़ता है.
यह न्यूज़ cricbuzz ने कंफर्म की है कि आईपीएल ऑक्शन 2022 जो है वह लगभग 12 और 13 तारीख, फरवरी की 2022 को होगा.
IPL 2022 ऑक्शन बेंगलुरु में किया जाएगा.
IPL 2022 Auction Date | ऑक्शन 2022 प्रॉब्लम
आईपीएल ऑक्शन को लेकर बहुत सारी प्रॉब्लम खड़ी हो गई थी जब यह पता चला था कि अहमदाबाद आईपीएल की जो टीम है वह सीबीसी ग्रुप ने खरीदी है.
प्रॉब्लम यह था कि सीवीसी ग्रुप ने बैटिंग बिजनेस में इन्वेस्टमेंट किया हुआ है. अगर आप मीटिंग में इनवेस्ट करते हो और आप आई पी एल एस ए चीज के मालिक बन जाते हो तो खतरा हमेशा मंडराता ही है.
इसीलिए बीसीसीआई ने सवाल उठाया था कि यह चक्कर क्या है, अब चक्कर तो पूरी तरह से पता नहीं चला लेकिन मैटर जो है वह दोनों के बीच सॉल्व हो गया है.
टीम पूरी करने के लिए अभी हर पंचायत के पास कुछ भी रुपया बाकी होते हैं. क्योंकि जो Retainकिए हुए प्लेयर होते हैं उनके ऊपर भी पैसा खर्च होता है.
नीचे दिए गए हैं कुछ टीमों के नाम जिनके अभी इतने ही पैसे बाकी है उनमें उनको 8 से 12 प्लेयर खरीदने होंगे.
1. सुनरीसेर्स हयदेराबाद – इंर 68 क्रोरे
2. चेन्नई सूपर किंग्स – इंर 48 क्रोरे
3. रॉयल चॅलेनजर्स बंगलोरे – इंर 57 क्रोरे
4. कोलकाता नाइट राइडर्स – इंर 48 क्रोरे
5. मुंबई इंडियन्स – इंर 48 क्रोरे
6. पुंजब किंग्स – इंर 72 क्रोरे
7. राजस्थान रायल्स – इंर 62 क्रोरे
8. देल्ही कॅपिटल्स – इंर 47.5 क्रोरे
और दूसरी जो नई फ्रेंचाइजी लखनऊ की उनको बीसीसीआई ने परमिशन दे दी है कि वह लोग अपने 32 प्लेयर है जो बाकी के टीम में रिटेन किए हैं वह आईपीएल ऑक्शन से पहले खरीद सकती है.