Stephen Fleming On MS Dhoni Injury: आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के 16वें सीजन (IPL 2023) का पहला मैच जीतकर सबको अपने इरादे बता दिए थे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs GT) को हराकर गुजरात की टीम ने पहली जीत हासिल कर ली। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स को पहले मैच में मिली हार से पहले सीएसके (CSK) फैंस के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई थी।
दरअसल ऐसा बताया जा रहा था की IPL 2023 के प्रैक्टिस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) चोटिल हो गए है। उन्हें प्रैक्टिस के दौरान घुटने में चोट लग गई और इसी वजह से वो पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। हालांकि ये खबर गलत साबित हुई और धोनी ने पूरा मुकाबला खेला। अब इस मैच के बाद टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने इस खबर पर हैरानी जताई। उन्होंने कहा कि धोनी कभी भी गेम से बाहर नहीं हुए थे और पता नहीं कहां से ये खबर आ गई कि वो नहीं खेलेंगे।
Also Read: गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, छक्का बचाने के चक्कर में बुरी तरह चोटिल हुए केन विलियमसन।
Stephen Fleming ने MS Dhoni को लेकर क्या कहा
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) मैच खत्म होने के बाद धोनी (MS Dhoni Injury Update) की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। स्टीफन फ्लेमिंग ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “वह हमेशा से खेलने वाले थे। यकीन नहीं होता कि वह न खेलने वाली बात कहां से आई। वह पूरे महीने घुटने की दर्द से परेशान, लेकिन आज वह क्रैंप से परेशान थे। वह घुटने की वजह से परेशान नहीं थे।”
क्या अगला मैच खेल पाएंगे एमएस धोनी ?
सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming Statement) ने आगे कहा, “वह 15 साल पहले जितने चुस्त और फुर्तीले नहीं हो सकते, लेकिन वह अभी भी टीम का एक बेहतरीन लीडर हैं और बल्ले से अभी भी वह भूमिका निभा रहे हैं। वो अपनी सीमाएं जानता है और वो मैदान पर एक मूल्यवान खिलाड़ी है। वो एक लेजेंड है।” स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) के बयान से यह तो साफ हो गया है कि धोनी की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वो आने वाले मुकाबलों में खेलते हुए दिखेंगे।