आईपीएल 2023 के 56वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs RR) को बुरी तरह हराया है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेला गया। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिहाज से अहम था। इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। 150 रनों का लक्ष्य राजस्थान की टीम ने महज 13.1 ओवर में एक विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया।
टीम की इस जीत का मुख्य कारण यशस्वी जायसवाल और युज़वेंद्र चहल रहे। कोलकाता में खेले गए मुकाबले में राजस्थान के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 47 गेंदों में नाबाद 98 रन की शानदार पारी खेली थी। उन्होंन आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक भी जमाया। वहीं राजस्थान रॉयल्स की ओर से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। ऐसे में मैच खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) इन दोनों खिलाड़ियों की वाहवाही करते दिखे।
Sanju Samson ने क्या कहा
मैच जीतने के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा, “मुझे आज बस यशस्वी को खेलते हुए देखना था। और कुछ नहीं करना था मुझे। हमें अब इसकी आदत हो गई है। यहां तक कि गेंदबाज भी जानते हैं कि वह पावरप्ले में कैसा खेलता है। उसको पावरप्ले में बल्लेबाजी करने में मजा आता है। आप समझ सकते हैं कि जब जोस बटलर जैसा दिग्गज जायसवाल के लिए अपना विकेट गंवाता है तो माहौल कैसा होगा। आज बहुत खुश हूं लेकिन अभी कुछ और मैच बाकी हैं।”
मैच के बाद कप्तान संजू सैमसन ने अपने टीम के गेंदबाज की भी जमकर तारीफ की। इस बीच उन्होंने कहा, “चहल को लेजेंड का टैग देने का समय आ गया है। उन्हें टीम में पाकर मैं बहुत आभारी हूं। आपको उन्हें बिना कुछ कहे बस गेंद देने की जरूरत है। उन्होंने अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी की बेहतरीन अवधारणा पेश की है।” आपको बता दें की युजवेंद्र चहल ने राजस्थान रॉयल्स को यह महत्वपूर्ण मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए.