आईपीएल 2022 मैच 13 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच में था
चलिए जानते हैं कैसा रहा मैच शर्ट में
राजस्थान रॉयल्स की शुरुआती पहले ओवर में ही एक दो विकेट जा चुकी थी लेकिन जॉस बटलर ने आज फिर एक अच्छी पारी खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी पूरी की है
ओपनिंग में आने वाले जॉस बटलर आखिरी ओवर तक साथ दे रहे थे और आखिरी ओवर तक खेल रहे थे
बाकी सारे प्लेयर्स जो है वो ज्यादा कुछ कर नहीं पाए और ज्यादा कुछ प्रदर्शन दे नहीं
बाकी सारे प्लेयर्स जो है वो ज्यादा कुछ कर नहीं पाए और ज्यादा कुछ प्रदर्शन दे नहीं पाए इतनी कठिन परिस्थितियों को संभालने के लिए अनुभव और धैर्य की जरूरत पड़ती है वह जोश बटलर ने आज बताई
उनका साथ थोड़े बहुत रन के लिए बहुत लोगो ने दिया मगर कोई टिक नहीं पाया
कुल मिलाकर राजस्थान रॉयल्स जैसे तैसे 169 रन तक पहुँच पाए तीन विकेट के नुकसान पर
RRvsRCB Tata IPL 2022 Kaun Jeeta
राजस्थान रॉयल्स बैटिंग कार्ड
- जॉस बटलर 70 रन 47 बॉल
- शिमरॉन हेटमायर 42 रन 31 बॉल
- देवदत पड़ी कल 37 रन 29 बॉल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बॉलिंग
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बॉलिंग ठीक ठाक थी और स्कोर कम रखने में कामयाब रही लेकिन सबसे अच्छी ओवर जो डाली वो थे
- हर्शल पटेल चार ओवर 18 रन एक विकेट
- डेविड विली चार ओवर 29 रन एक विकेट
- वानिंदु हसरंगा चारों ओर 32 रन एक विकेट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कैसी रही पारी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत सबसे खराब शुरुआत रही है पिछले मैच में भी उनकी शुरुआत काफी खराब थी लेकिन वह जीत हासिल कर पाए थे
इस मैच की शुरुआत देखते ही ऐसे लग नहीं रहा था कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जीत भी पाएंगे
50 रन के अंदर तीन से चार विकेट और 70 रन में पांच विकेट जा चूके थे कोई भी एक अच्छा प्लेयर नहीं था जो पारी संभालने के लिए तैयार था सारे मिडल ऑर्डर और टॉप ऑर्डर बैट्समैन जा चूके थे
उसी के बीच दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद जो कि लोअर मिडल ऑर्डर में भी गिने जाते हैं उन्होंने आकर पूरा पासा ही पलट दिया
एक वक्त रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लगभग आठ ओवर घर से 80 रन चाहिए थे और वही स्कोर को दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद ने लाकर खड़ा कर दिया सात बॉल छे रन पर
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर बैटिंग कार्ड
- शाहबाज अहमद 45 रन 26 बॉल
- दिनेश कार्तिक 44 रन 23 बॉल
- फाफ डु प्लेसी 29 रन 20 बॉल
राजस्थान रॉयल्स बॉलिंग कार्ड
बॉलिंग में राजस्थान रॉयल्स ने काफी सम्भाला था जल्दी विकेट लेने का काम भी किया था लेकिन उसके बावजूद राजस्थान रॉयल्स आज का मैच जीत नहीं पाए उसका कारण था दो ओवर जहाँ पे पासा पूरी तरह से पलट गया
हमारे हिसाब से वो ओवर थी रविचंद्रन अशविन की और दूसरी थी ट्रेंट बोल्ट की जहाँ पे ज्यादा से ज्यादा रन लिए गए
- विजेन्द्र चहल चार ओवर 15 रन दो विकेट
- ट्रेंट बोल्ट चार ओवर में 34 रन दो विकेट
- नवदीप सैनी तीन ओवर 36 रन एक विकेट
कुल मिलाकर आरसीबी का जो डिसीजन था टॉस जीतने के बाद बॉलिंग करने का वो सफल होता हुआ नजर आया एक वक्त पर असफल होने वाला था
लेकिन दिनेश कार्तिक ने आकर पारी संभालने के बाद में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का रन रेट इतना बढ़ गया कि उन्होंने पूरा स्कोर सिर्फ 19 ओवर एक बॉल में ही पूरा कर दिया 173 रन बनाते हुए छे विकेट के नुकसान पर इसलिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आज रॉयल राजस्थान रॉयल्स के सामने जीते हैं चार विकेट से