IPL 2023 के शुरू होने से पहले RCB को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते ये दिग्गज खिलाड़ी टीम से हुआ बाहर।

Rajat Patidar Ruled Out From IPL First Half: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का शुरुआत 31 मार्च से होगा। आईपीएल में फैंस की सबसे पसंदीदा टीम कहे जाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) भी इस मेगा टूर्नामेंट को खेलने के लिए तैयारियों में जुट गई है। लेकिन आईपीएल के 16वे सीजन के शुरू होने से पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है।

दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम के युवा स्टार ओपनर रजत पाटीदार (Rajat Patidar) चोट के चलते इस मेगा लीग के पहले हाफ से बाहर हो गए हैं। एड़ी की चोट के कारण रजत पाटीदार का टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबलों में खेलने पर संशय बना हुआ है। रजत पाटीदार फिलहाल बैंगलोर में एनसीए (National Cricket Academy) में रिहैब से गुजर रहे हैं।

Rajat Patidar को IPL खेलने के लिए NCA से लेने होगी इजाजत

रजत पाटीदार को अगले तीन सप्ताह तक के लिए आराम लेने की सलाह दी गई है। इसके बाद उनकी पूरी तरह से एमआरआई जांच की जाएगी और इस निष्कर्ष पर पहुंचा जायेगा कि क्या वो आईपीएल 2023 के अगले हाफ में खेल सकते हैं या नहीं। लेकिन इतना तो कन्फर्म हो ही गया है की उनके आईपीएल के पहले हाफ में खेलने की संभावना न के बराबर है।

क्या हो सकती है RCB की बैटिंग लाइनअप

आपको बता दें की इस युवा क्रिकेटर को आरसीबी (RCB) का कैम्प ज्वाइन करने से पहली ही एड़ी में चोट आई थी और उन्हें अब अपनी टीम आरसीबी में वापस शामिल होने के लिए एनसीए (NCA) से इजाजत लेनी होगा। रजत पाटीदार की अनुपस्थिति से आरसीबी को अपनी बल्लेबाजी के लाइन अप पर गंभीर विचार करना होगा। इस बार के आईपीएल में आप ऐसा देख सकते हैं की इस लीग के पहले हाफ में विराट कोहली फॉफ डुप्लेसिस के साथ ओपनिंग करें। इसकी संभावनाएं भी अधिक है।

पीछले साल ‘सितारा’ बनकर चमके थे रजत पाटीदार

आपको बता दें की आईपीएल के पिछले सीजन में आरसीबी ने रजत पाटीदार को लवनीत सिसोदिया के रिप्लेसमेंट के रूप में को चुना था। जिसके बाद रजत पाटीदार अपने टीम के भरोसे पर खरे उतरे। आपको बता दें की पिछले साल फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली के बाद राज्य पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिये तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे।

इस युवा बल्लेबाज ने आरसीबी के द्वारा दिए गए मौके को भुनाया और कुछ जबरदस्त पारियां खेली। उन्होंने पीछले सीजन के सात पारियों में 152.75 की स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान एक शानदार शतक भी लगाया था। आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन देने के बाद ही रजत पाटीदार को भारत की एकदिवसीय स्क्वाड में भी जगह मिली थी।

Leave a Comment