हट आईपीएल 2022 आईपीएल के नए रूल जान लीजिए। | Naye Rules IPL 

2022 आईपीएल का जो 15 वां सीज़न है वो शुरू ही होने वाला है। 26 मार्च से और पहली मैच होगी चेन्नई सुपर किंग्स। और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में। 

ये पिछले साल की फाइनल मैच भी थी, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की थी। 

आईपीएल के नए सीज़न में लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटन्स को देखा जाएगा? इस वजह से जो पूरी टीम है वो 10 हो जाएगी। 

कुल मिलाकर 70 मैच खेली जाएंगी चार स्टेडियम के बीच में जिसमें वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबोर्न स्टेडियम, डीवाई पाटिल स्टेडियम। मुंबई में है। और महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम पुणे में है। 

थोड़े बहुत नए रूल्स लाए गए हैं। इस साल आईपीएल 2022 में देखिए वो क्या है। 

Naye Rules IPL 

डीआरएस।

डिसीजन रेफरल सिस्टम जोकि होता है रिव्यु हर टीम के पास पहले एक ही रिव्यु था और वो अगर वो जीत गए तो वैसे ही रहता था और अगर वो रिव्यु हार गए तो ज़ीरो रिव्यु हो जाते थे। इस साल से। एक से बढ़ाकर दो कर दिए गए हैं। 

पिच क्रॉस कैच आउट। 

हाल ही में। मैरिलबोन क्रिकेट क्लब ने एक नया रूल लागू किया है जिसमें। अगर कोई बैट्समैन। शॉट मारता है। और हाफ पिच पार करता है और कैच पकड़ के आउट होता है। उसके बीच में नया जो बैट्समैन अंदर आने वाला है वो हमेशा स्ट्राइक पर ही रहेगा, चाहे आउट हुए हुए बैट्समैन ने। हाफ पिच पार्क की हो या ना की हो। 

लेकिन अगर वो ओवर का आखिरी बॉल रहेगा तो ज़ाहिर सी बात है नया आने वाला बैट्समैन। नॉन स्ट्राइकर एंड पर नजर आएगा। 

स्ट्रैटेजिक टाइमआउट।

स्ट्रैटेजिक टाइम बढ़ाया नहीं गया है लेकिन उसकी जो टाइम लिमिट है वो बढ़ाई गई है। पहले स्टार्टिंग से जीत टाइम आउट ढ़ाई मिनट का होता था। अभी वो 3 मिनट का कर दिया गया है। 

मैच री शेड्यूल। 

इस साल कोविंद के चलते नया रूल लागू किया है। पहले ऐसा होता था कि कोई भी अगर मैच हुई नहीं तो कैलकुलेशन के हिसाब से कोई ना कोई टीम को दो पॉइंट दे दिए जाते थे। लेकिन इस साल रिस्केड्यूल का ऑप्शन दिया गया है। 

अगर कोविंद के कारण कोई भी टीम 12 खेलने वाले खिलाड़ी नहीं ला सकती, जिसमें कम से कम सात भारतीय होनी चाहिए और एक सब्सिट्यूट फील्डर भी चाहिए तो गेम जो है वो रिस्केड्यूल हो जाएगी। 

क्योंकि पिछले साल ऐसा अगर टीम नहीं कर पाती थी तो उसे। उस फ्रेंचाइज़ का लॉस मानकर दूसरी टीम को दो पॉइंट दे दिए जाते थे। 

लेकिन इस साल भी जो फाइनल डिसीजन होगा वो आई पी एल की टेक्निकल कमिटी का होगा की री शेड्यूल करना है या नहीं? 

फाइनल मैच या प्लेऑफ? 

बीसीसीआई ने यह भी कहा है कि चाहे फाइनल मैच हो या प्लेऑफ की मैचेस हो, उसमें अगर टाई हो जाती है यानी कि सुपर ओवर करना पड़ता है और सुपर ओवर भी फेल हो जाता है। तो ऐसी स्थिती में जो टीम टेबल में सबसे ऊपर है पॉइंट्स टेबल में उसे। मैच का विनर डिक्लेयर किया जाएगा। 

ये रूल थोड़ा अटपटा है क्योंकि पूरी दोनों टीम को चांस नहीं मिलता है। 

Leave a Comment