MS Dhoni Statement: आईपीएल 2023 के 61वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में कोलकाता ने प्लेऑफ के लिए अपनी आखिरी उम्मीद को बरकरार रखा है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को अभी प्लेऑफ के टिकट के लिए इंतजार करना होगा। यहां सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। पहले खेलते हुए सीएसके ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 144 रन बनाए थे। जवाब में केकेआर ने 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल करके 6 मैच से मुकाबला जीता।
आपकों बता दें की ये चेन्नई सुपर किंग्स सीजन की पांचवी हार थी ऐसे में इसके बाद टीम के कप्तान एमएस धोनी के चेहरे पर शिकन दिखी। केकेआर के विरुद्ध मैच में मिली हार के बाद कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने निराशा जाहिर की। हालांकि उन्होंने इसके लिए गेंदबाज या बल्लेबाज नहीं प्लेइंग कंडीशन को जिम्मेदार ठहराया। मैच के बाद एमएस धोनी ने ओस के ना होने पर हैरानी जताई और ये भी कहा कि दूसरी पारी में पिच बल्लेबाजी के लिए ज्यादा अच्छी हो गई थी। जिसके चलते केकेआर को फायदा मिला।
MS Dhoni ने क्या कहा
मैच के बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) भी निराश दिखे। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘हमने दूसरी पारी में जैसी ही पहली गेंद फेंकी हम जानते थे हमें 180 रन बनाने की जरूरत थी। लेकिन उस पिच पर हम 180 रन नहीं बना सके। दूसरी पारी में ओस ने बड़ा अंतर डाला। हम वास्तव में अपने किसी भी गेंदबाज को दोष नहीं दे सकते। परिस्थितियों का खेल पर प्रभाव पड़ा। शिवम दुबे ने जो किया है उससे बहुत खुश हूं। लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि वह अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं।”
एमएस धोनी (MS Dhoni) ने इस मौके पर 34 गेंद में नाबाद 48 रन की पारी खेलने वाले शिवम दुबे और तीन विकेट लेने वाले दीपक चाहर की तारीफ की। उन्होंने कहा, “शिवम ने जो किया है उससे बहुत खुश हूं, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि वह संतुष्ट नहीं है और सुधार करता रहता है। दीपक चाहर गेंद को स्विंग करने में माहिर है। उसे पता होता है कि कहा गेंदबाजी करनी है, कहां क्षेत्ररक्षक है और वह उसी के अनुसार गेंदबाजी करता हैं।”