Harshal Patel Mankading: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 15वां मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आखिरी गेंद पर 1 विकेट से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हराया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को 213 रन का लक्ष्य दिया। ये अभी तक इस सीजन के सबसे तगड़े मुकाबलों में से एक था। मैच आखिरी गेंद तक खिंचा और लखनऊ ने एक नामुमकिन देखने वाली जीत को हासिल कर लिया।
लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSGvsRCB) के बीच हुए इस मुकाबले में वो सब घटा, जो एक टी-20 मैच में क्रिकेट फैन्स की चाहत रहती है। आखिरी ओवर में भी जमकर ड्रामा देखने को मिला और मैच का फैसला लास्ट बॉल पर जाकर हुआ। आखिरी ओवर में हर्षल पटेल (Harshal Patel) द्वारा की गई एक चूक आरसीबी को भारी पड़ गई। आइए आपको बताते हैं क्या रहा इस रोमांचक मुकाबला का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट।
Harshal Patel के एक गलती आरसीबी को पड़ा भारी
आखिरी ओवर की आखिरी गेंद से पहले जो कुछ ड्रामा देखने को मिला उससे हर कोई हैरान रह गया। हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने चालाकी दिखाते हुए रवि बिश्नोई को मांकड़ के जरिए आउट करने की कोशिश की लेकिन वो गेंद को विकेट पर नहीं लगा पाए। उस वक्त अगर वो गेंद को विकेट पर लगा देते तो फिर रवि बिश्नोई आउट हो जाते और आरसीबी जीत जाती क्योंकि लखनऊ का वो आखिरी विकेट ही था और बिश्नोई क्रीज से बाहर थे।
वहीं, इस घटना के बाद हर्षल पटेल ने दोबारा से आखिरी गेंद डाली लेकिन इस बार उन्होंने मांकड करने की कोशिश नहीं की हालांकि, अगर वो ऐसा करते तो आसानी से बिश्नोई रनआउट हो जाते क्योंकि वो आधी पिच पर पहुंच चुके थे लेकिन हर्षल ने दोबारा ऐसा नहीं किया और लखनऊ की टीम बाई का रन चुरा ले गई और वो 1 विकेट से जीत गए। आखिरी गेंद पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक अगर फंबल ना करते तो शायद कहानी और भी दिलचस्प हो सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।