IPL 2022 में दो नई टीम आई है IPL 2022 लखनऊ और IPL 2022 अहमदाबाद इन सबको पता है कि अहमदाबाद की टीम के ऊपर फोन लगा दिया गया था.
होल्ड इसलिए लगाया गया था क्योंकि ऐसा माना जा रहा था CVC ग्रुप की कोई कंपनी बैटिंग गेम्स या बैटिंग कंपनियों के साथ लिंक है.
इसलिए बीसीसीआई ने एक कमेटी बैठाई थी जिसमें यह जांच चल रही थी कि सचमुच में उनकी लिंक्स है या नहीं.
द टेलीग्राफ के लिस्ट के हिसाब से यह पता चला है कि 3 member पैनल की जो कमिटी थी उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया है कि ऐसे कोई भी लिंक्स CVCकैपिटल या उनकी कंपनी के किसी भी बेटिंग या जूए वाली कंपनी के साथ थे.
बीसीसीआई के पैनल मेंबर ने कहा है कि सारी जो फॉर्मेलिटीज है और कागजी कार्यवाही है वह जल्दी पूरी कर लेंगे. यह न्यूज़ उन्होंने संडे को जारी की है.
इस न्यूज़ के वजह से दोनों जो टीम है आईपीएल लखनऊ और आईपीएल अहमदाबाद यह दोनों अभी तीन जो प्लेयर उन्हें रिटर्न करने हैं वह खरी.
आपको पता होगा कि तीन आईपीएल प्लेयर को रिटर्न करने की इजाजत होती है आईपीएल ऑक्शन से पहले. पहली 8 IPL 2022 टीम ने अपने 3 प्लेयर चुनिए है.
यह दो नई टीम ही बाकी थी जिनको प्लेयर रिटेन करने थे लेकिन उन के ऊपर यह कार्रवाई चल रही थी इसी लिए स्टे लगा दिया गया था.
यह भी क्लियर किया है कि CVCकैपिटल की जो दूसरा भाग है उसका बैटिंग से कोई भी लेना देना नहीं है.
और वैसे भी सीबीसी कैपिटल के दो अलग कंपनी है जो एशिया और यूरोप के लिए काम करती है उसमें यूरोप की जो कंपनी है उसका बैटिंग रिलेटेड और बैटिंग कंपनी इसके अंदर टेक है.
लेकिन वह कंपनी इंडिया में ऑपरेट नहीं करती है उसके अलावा वह जिन बैटिंग कंपनी के साथ काम करती है उनका भी इंडिया से कोई लेना देना नहीं है.
यही बताते हुए CVCअहमदाबाद को क्लीन चिट दे दी गई है.
अब देखना यह है कि सीवीसी अहमदाबाद किसे अपना प्लेयर चुनता है.