आवेश खान को BCCI ने लगाई फटकार, इस हरकत के लिए गेंदबाज को दी वार्निंग।

BCCI Gives Warning To Avesh Khan: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 15वां मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आखिरी गेंद पर 1 विकेट से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हराया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को 213 रन का लक्ष्य दिया। ये अभी तक इस सीजन के सबसे तगड़े मुकाबलों में से एक था। मैच आखिरी गेंद तक खिंचा और लखनऊ ने एक नामुमकिन देखने वाली जीत को हासिल कर लिया।

BCCI ने लिया बड़ा एक्शन

BCCI Gives Warning To Avesh Khan

लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSGvsRCB) के बीच हुए इस मुकाबले में वो सब घटा, जो एक टी-20 मैच में क्रिकेट फैन्स की चाहत रहती है। लखनऊ की टीम जब इस टारगेट को चेस करने आई थी तब उनके शुरुआती तीन विकेट विकेट 30 रन से पहले ही गिर गए। लेकिन फिर मिडिल ऑर्डर ने रनों की कमान संभाली और स्कोर को टारगेट के करीब ला खड़ा किया। लेकिन मैच की आखिरी गेंद पर कुछ ऐसा हुआ कि बीसीसीआई भड़क गया और आवेश खान (Avesh Khan) पर पेनल्टी लगा दी।

Avesh Khan को अपना हेलमेट पटकना पड़ा भारी

आवेश खान को BCCI ने लगाई फटकार, इस हरकत के लिए गेंदबाज को दी वार्निंग।

बता दें कि इस मैच में 213 रन के बड़े टारगेट को चेज करते हुए लखनऊ की टीम को आखिरी गेंद पर सिर्फ 1 रन की जरूरत थी। हालांकि उनके 9 विकेट गिर चुके थे। तभी गेंदबाजी कर रहे हर्षल पटेल ने बल्लेबाजी कर रहे आवेश खान को बीट कर दिया। लेकिन लखनऊ के बल्लेबाज बाय का रन लेने के लिए दौड़ पड़े। रन पूरा करने के बाद आवेश खान (Avesh Khan) ने अपना हेलमेट उतारकर जोर से फेंका। उनकी इसी हरकत के लिए बीसीसीआई से उन्हें जमकर डांट पड़ी है।

बीसीसीआइ ने लगाई आवेश खान को फटकार

आवेश को अपनी इस हरकत के लिए अब फटकार लगाई गई है। IPL की वेबसाइट पर BCCI की के हवाले से दिए एक बयान में कहा गया है कि, ‘आवेश खान द्वारा हेमलेट फेंका जाना नियमों का उल्लंघन है IPL की आचार संहित के लेवल 1 अधिनियम 2.2 के अंतर्गत आता है। इसके लिए आवेश को फटकार लगाई गयी है। आवेश (Avesh Khan) ने अपनी गलती मान ली है।’ आपको बता दें की लेवल 1 में खिलाड़ी पर मैच फीस का 50 फीसदी तक जुर्माना लग सकता है.

Leave a Comment