Ajinkya Rahane On MS Dhoni: आईपीएल 2023 के 33वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs CSK) को घर में घुसकर करारी शिकस्त दी। सीएसके के पहले बल्लेबाजों ने जमकर धमाल मचाया, तो उसके बाद गेंदबाजों ने भी ईडन गार्डन्स के मैदान पर जमकर महफिल लूटी। 23 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में सीएसके ने कोलकाता को जीत के लिए 236 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम आठ विकेट पर 186 रन ही बना सकी और ये मैच 49 रन से हार गई।
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कल के मैच में कहर बरपा दिया। उनका स्ट्राइक रेट 244.82 तक पहुंच गया। मुंबई के इस बल्लेबाज ने चेन्नई की ओर से खेलते हुए कोलकाता के खिलाफ 29 गेंद में नाबाद 71* रन कूट दिए। इसी के सीएसके ईडन गार्डंस पर टी-20 का सबसे बड़ा स्कोर यानी चार विकेट पर 235 रन बनाने में कामयाब रही। इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ दी मैच’ रहाणे को ही चुना गया। जब उनसे इस IPL में बैक टू बैक लाजवाब पारियों पर सवाल किया गया तो इस खिलाड़ी ने इन पारियों को माइंडसेट से जोड़कर बताया।
Ajinkya Rahane ने क्या कहा
मैच जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने बात करते हुए कहा, ”बस एक स्पष्ट मानसिकता थी। आपका दिमाग सही है तो आप ठीक रहेंगे। मैं सिर्फ अपने खेल का लुत्फ उठाने की कोशिश कर रहा हूं। विकेट थोड़ा चिपचिपा था, लेकिन एक बार जब आप अंदर आ जाते हैं तो आपके पास अच्छा मौका होता है। हमारी शुरुआत शानदार रही और इसके बाद मैं अपने शॉट खेलना चाहता था और गति बनाए रखना चाहता था।”
अजिंक्य रहाणे ने आगे अपने इस पारी का सारा क्रेडिट एमएस धोनी को देते हुए कहा, “माही भाई के नेतृत्व में जब आप खेलते हैं तो आपको बहुत कुछ सीखने का मौक़ा मिलता है। एक खिलाड़ी के तौर पर आप हमेशा कोशिश करते हैं कि आप सुधार लाएं। मेरी तैयारी हमेशा से सही रही है। आज जो सीएसके ने मुझे मौक़ा दिया है, उसी की वजह से मैं ये दिखा पाया। आपकी टीम में जब महेंद्र सिंह धोनी हों तो वो सपोर्ट हमेशा देखने को मिलता है।मैदान और स्टेडियम पर भी ये चीज़ दिखती है। हम भाग्यशाली हैं कि हमें उनसे सीखने का मौक़ा मिल रहा है।”