IPL 2022 यजुवेंद्र चाहल का नया रिकॉर्ड मलिंगा और ब्रावो के साथ लिस्ट में | Yuzvendra Chahal Naya Record

अगर हम आखिरी गेम की बात करते हैं तो राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ को हरा दिया सिर्फ तीन रन की मार्जिन से 

और यह संभव हो पाया सिर्फ एक इंसान के कारण और एक परफॉर्मेंस के कारण जिसका नाम है यजुवेंद्र चहल 

जीवेंद्र चाहल बने हैं दूसरे नंबर के सबसे जल्दी 150 विकेट लेने वाले बॉलर 

यह एक बहुत ही कम लोगों को मिलने वाला खिताब है और ये उन्हें मिला राजस्थान रॉयल्स के मैच के वक्त जो लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ संडे को खेली गई थी 

पी के हाल जो है वो सिर्फ चौथे बॉलर बने हैं आइपीएल की पूरी इतिहास में जिनको 150 विकेट मिले हैं और पूरे इसमें छठवें नंबर पे ये बॉलर हैं जिन्हें यह खिताब मिल पाया है 150 विकेट लेने का 

सिर्फ श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज जो मुंबई इंडियन्स के लिए भी खेलते थे लसिथ मलिंगा वो सबसे ज्यादा तेजी से 150 विकेट तक पहुंचने वाले बॉलर थे सिर्फ आईपीएल में 

Yuzvendra Chahal Naya Record

वो ये मकान हासिल कर पाए सिर्फ 105 ही मैच में 

यजुवेंद्र चाहल रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के लिए खेला करते थे पहले, उसमें भी उन्होंने काफी विकेट्स ली है लेकिन इस बार उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑप्शन में खरीदा था और उस वजह से 118 वीं इनिंग में उन्होंने चार विकटे ली है लखनऊ सुपरजायंट्स के सामने और इस वजह से वो इस मकान में जुड़ पाए हैं 

और बॉलर जिओ यह मुकाम हासिल कर पाए हैं वह है डेन ब्रावो जो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं अमित मिश्रा पीयूष चावला और हरभजन सिंह 

इनमें से सिर्फ वेन ब्रावो ही है जो अभी भी खेल रहे हैं 

बॉलर जिन्होंने 150 विकेट पूरे किए हैं आईपीएल में 

  • लसिथ मलिंगा 105 इनिंग्स 
  • इस जुगेंद्र चहल 118 इनिंग्स 
  • ड्वेन ब्रावो 137 इनिंग्स 
  • पियूष चावला 156 इनिंग्स 
  • हरभजन सिंह 159 इनिंग्स 

Leave a Comment