Virat Kohli Fined: आईपीएल 2023 के 32वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने राजस्थान रॉयल्स को सात रन से हरा दिया है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 182 रन ही बना सकी और मैच 8 रन से हार गई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की सात मुकाबलों में यह चौथी जीत रही।
Virat Kohli पर लगा जुर्माना
आपको बता दें की विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में ही पिछले मैच में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को मात दी थी। लेकिन इस मैच में विराट कोहली को कप्तान करना भारी पड़ गया और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ स्लो ओवर रेट के लिए उन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। विराट कोहली ने इस सीजन में अब तक दो टीमों के खिलाफ कप्तानी की थी, जिसमें राजस्थान के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले में तय समय में उनकी टीम के गेंदबाज पूरा ओवर नहीं फेंक पाए।
बीसीसीआई ने ये जुर्माना सिर्फ कप्तान विराट कोहली पर नहीं बल्कि पूरी टीम पर लगाया है। विराट पर 24 लाख रुपये और इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग-11 के अन्य खिलाड़ियों पर छह-छह लाख रुपये या मैच की 25 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस पर लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मिली हार के बाद जुर्माना लगा था। टीम की दूसरी गलती के कारण इस बार बड़ा जुर्माना लगा है। अब अगर टीम ने एक बार फिर ये गलती की तो कप्तान पर एक या उससे ज्यादा मैचों का प्रतिबंध भी लग सकता है।
आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नियमित कप्तान फाफ डू प्लेसी हैं लेकिन वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं। इसी वजह से वह सिर्फ बल्लेबाजी के लिए आते हैं और मैदान पर नेतृत्व करने की जिम्मेदारी विराट कोहली (Virat Kohli Fined) संभालते हैं। आने वाले कुछ मैचों में भी विराट कोहली यह जिम्मेदारी निभाते दिख सकते हैं। ऐसे में विराट आगामी मैच में कप्तानी करते हैं तो उन्हें संभलकर रहना होगा, नहीं तो बड़ी सजा मिल सकती है।