Virat Kohli DRS: अपने ओपनर्स के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) को आईपीएल 2023 के 27वें मैच में 24 रन से मात दी। आरसीबी की ये सीजन में छह मैच में तीसरी जीत है जबकि पंजाब की इतने ही मैच में तीसरी हार। बैंगलोर की जीत में कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और फाफ डुप्लेसिस (Faf Du Plessis) ने शानदार अर्धशतक जड़े तो मोहम्मद सिराज ने चार विकेट चटकाए।
दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की एक झलक मिली, जब वह गुरुवार को मोहाली में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी के रेगुलर कप्तान फाफ डु प्लेसिस की जगह वे कप्तानी करते हुए नज़र आए। कोहली के लिए इस मैच में कप्तानी करना कोई नया अनुभव नहीं था। इससे पहले भी वे आरसीबी और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं। विराट ने इस मैच में अर्धशतक बनाया और अपने डीआरएस कॉल से भी सभी को प्रभावित किया।
Virat Kohli ने DRS का किया सही इस्तेमाल
पंजाब के लिए हार की वजह उनकी बल्लेबाजी रही। इस मैच में पंजाब के धाकड़ बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन भी वापसी कर रहे थे लेकिन उनकी वापसी पंजाब के लिए काफी बुरी रही और वो सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, वो जिस तरह से आउट हुए वो नजारा देखने लायक था। दरअसल, अंपायर ने लिविंगस्टोन को आउट नहीं दिया था लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli DRS) ने आखिरी सेकेंड में रिव्यू लेकर पासा पलट दिया। ये घटना पंजाब की पारी के चौथे ओवर में देखने को मिली
विराट ने बल्लेबाजी के दौरान भी वाइड गेंद को लेकर दो रिव्यू लिए और दोनों सफल रहे। इसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर डीआरएस को कोहली रिव्यू सिस्टम कहा। आमतौर पर डीआरएस के सक्सेस रेट में धोनी को सबसे उपर माना जाता है। इसीलिए डिसीजन रिव्यू सिस्टम की बजाय इसे धोनी रिव्यू सिस्टम कहा जाता है। इसी बीच अब फैंस इसे कोहली रिव्यू सिस्टम बता रहे हैं। क्योंकि उनके रिव्यू का प्रतिशत भी 100 रहा।