क्या बोले सुरेश रैना? सी एस के कैप्टन।| Suresh Raina CSK captain 

आईपीएल 2022 शुरू होने में बस एक ही दिन बाकी है और उसके बीच चेन्नई सुपरकिंग्स की फ्रैंचाइजी ने बड़ा खुलासा किया है। 

इस साल के आईपीएल 26 मार्च से शुरू होने वाला है और पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा 

ये टीम पिछले साल भी फाइनल में देखी गई थी और चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की थी। 

इस साल भले ही टीम दोनों वही है, लेकिन दो नई टीम लखनऊ सुपरजायंट्स। और। गुजरात टाइटंस आने की वजह से भीम का पूरा फॉर्मेट बदल गया है। ग्रीम को ग्रुपिंग में दिया गया है और खिलाड़ी भी बहुत नए देखे जाएंगे। 

सुरेश रैना आईपीएल में क्या करेंगे? 

इसलिए इस साल का मुकाबला बहुत बेहतरीन होने वाला है। 

इस साल बहुत से नए कैप्टन भी देखे जा रहे हैं। जैसे केएल राहुल लीड करेंगे लखनऊ सुपरजायंट्स को और श्रेयस अय्यर लीड करेंगे कोलकाता नाइट राइडर्स को। इतना ही नहीं इसी के बीच एक बहुत बड़ा खुलासा किया है चेन्नई की फ्रेंचाइज़ ने। 

इस साल धोनी ने कप्तानी छोड़ दी है आईपीएल 2022 की। और उनके बदले बनेंगे। रविंद्र जडेजा नए कप्तान 

क्या बोले सुरेश रैना रविंद्र जडेजा के बारे में? | Suresh Raina CSK captain

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है। 

मैं बहुत खुश हूँ रविंद्र जडेजा के लिए। और कहा है कि। रविंद्र जडेजा जैसे ऑल राउंडर एक बहुत बेस्ट इंसान हैं जिनको मैं पहचान ता हूँ। और एमएस धोनी से अगर कोई लीडरशिप ड्यूटीज ले सकता है या लीडर बन सकता है तो वो पक्का रविंद्र जडेजा ही है। 

रैना ने यह भी कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि जडेजा जो है वो अपने। पूरे अपेक्षाओं में खरे उतरेंगे। 

“Absolutely thrilled for my brother. I can’t think of anyone better to take over the reins of a franchise we both had grown up in. All the best Ravindra Jadeja. It’s an exciting phase and I’m sure you will live up to all the expectations and love,” tweeted Suresh Raina. You can see the tweet from Suresh Raina in praise of Ravindra Jadeja below.” 

Suresh Raina
सुरेश रैना को दिया गया अवॉर्ड। 

महेन्द्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स। 

महेन्द्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी पहले आईपीएल से संभाली है। 2008 में। 

महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स हमेशा टॉप में ही खत्म हुआ है। और वो कभी भी नीचे नहीं देखा गया है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए टीम है जो आठ से नौ बार प्लेऑफ तक पहुंची है। 

इतना ही नहीं धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने चार बार आईपीएल जीता है और अगर उनसे ज्यादा किसी ने जीता है तो वो है रोहित शर्मा की मुंबई इंडियन्स। 

सिर्फ 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स टॉप में खत्म नहीं हुए थे। 

आप रवींद्र जडेजा की बात करें तो रवींद्र जडेजा इंडियन टीम के लिए भी खेले हुए हैं और चेन्नई सुपर किंग्स में धोनी के साथ भी खेले हुए हैं। जडेजा ने लगभग 200 आईपीएल मैच खेली है और 2386 रन बनाए हैं। उन्होंने इतना ही नहीं 127 विकेट भी ली है। अपने पूरे आईपीएल करियर में। 

रविंद्र जडेजा ने सीएस की साइड 2012 में ज्वॉइन करी थी। 

और रविंद्र जडेजा के रंग भरें ही कम हो लेकिन वो वो इंसान है जो किसी भी ऑर्डर में उतारने के बाद उस हिसाब से पारी खेलते हैं। 

चेन्नई सूपर किंग्स अपना पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलेगा 26 मार्च 2022 को वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में। 

Leave a Comment