पंजाब किंग्स ने चेन्नई को 38 रन से हराया है और बेहतरीन बॉलिंग का प्रदर्शन
चेन्नई के 35 रन पर ही पांच मेन विकेट जा चूके थे
चेन्नई कभी भी तीन मैच एक साथ और शुरू के तीन मैच एक साथ कभी नहीं हारा था
महेन्द्र सिंह धोनी की वजह से पारी संभल पाई वरना 100 के अंदर ही ऑलआउट थे
इतनी कठिन परिस्थिति में भी शिवम दुबे ने बनाए 50 रन
पंजाब की नई टीम सचमुच रंग लाती हुई नजर आ रही है अगर उनकी पिछली मैच आरसीबी के सामने छोड़ दें तो