Steve Smith Prediction On IPL Playoffs: आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत होने में अब महज एक दिन का समय बचा है। आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च यानी कल से शुरू होगा। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी बल्लेबाज़ी का जौहर दिखा चुके ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) इस बार इस T20 लीग में एकदम अलग रोल में दिखाई देने वाले हैं। स्टीव स्मिथ इस बार मैदान से नहीं, बल्कि कमेंट्री बॉक्स से चौके-छक्कों की बात करते नज़र आएंगे।
इस बीच कयास ये भी लगाए जाने लगे हैं कि इस बार दस में से वो कौन सी चार टीमें होंगी जो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी। अब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ (Steve Smith Prediction) ने भी इसको लेकर एक भविष्यवाणी की है।
लेकिन खास बात ये है कि स्टीव स्मिथ खुद जिस टीम के कप्तान रहे हैं, यानी राजस्थान रॉयल्स को भी उन्होंने प्लेऑफ में जगह नहीं दी है। इसके पाँच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस और रॉयल चलेंजर्स बैंगलोर को प्लेऑफ से भी बाहर कर दिया है।
Also Read: केकेआर के कोच ने श्रेयस अय्यर को लेकर दिया अहम बयान, बताया कब तक टीम के कप्तान करेंगे वापसी।
Steve Smith ने इन चार टीमों को दी IPL के Playoffs में जगह
स्टीव स्मिथ ने जिन चार टीमों पर दांव लगाया है वे हैं एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके, हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस, केएल राहुल की कप्तानी वाली एलएसजी और एडन मार्करम की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद। आपको बता दें की पिछले सीजन में जिस टीम का वे हिस्सा थे, उसे भी उन्होंने प्लेऑफ के लायक नहीं माना है। पिछले सीजन में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे।
आपको बता दें कि स्टीव स्मीथ (Steve Smith) आईपीएल में कमेंट्री करने से पहले राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, कोच्चि टस्कर्स केरला, पुणे वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बौंगलोर की ओर से आईपीएल खेल चुकें हैं। राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के तो वे कप्तान भी रहे हैं। राइजिंग पुणे सुपजायंट्स में एमएस धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी स्टीव स्मिथ की कप्तानी में खेल चुके हैं।
स्टीव स्मिथ (Steve Smith IPL Stats) के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने आईपीएल के 103 मैच में 34.51 की औसत से 2485 रन बनाए हैं। आईपीएल में उनके नाम एक शतक और 11 अर्धशतक है। हालांकि अब स्टीव स्मिथ आईपीएल मे मैदान मे बल्लेबाजी करने के बजाय कॉमेंट्री बॉक्स मे एक्सपर्ट पैनल के तौर पर हम सबको नजर आएंगे।