राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को एक घोषित किया है कि स्टीफन जोन्स बनेंगे उनके फ्रैंचाइजी के हाई परफॉर्मेंस फास्ट बॉलिंग कोच IPL 2022
48 साल के है स्टीफन जोन्स और वेल्स में खेला करते थे | पहले भी स्टीफन जोन्स 2019 में बॉलिंग कोच रह चूके हैं
इस साल उन्हें एक स्पेशल रोल के लिए लिया गया है जिसमें वो बहुत हाई क्वालिटी ट्रेनिंग और मार्गदर्शन और पूरे सपोर्ट के लिए सारे बॉलर के लिए काम करेंगे|
जोन्स टीम के साथ मैं सीज़न से पहले कैम्प में भी ट्रेनिंग करेंगे जो की मार्च 7 से 10 के बीच हाई परफॉर्मेंस सेंटर नागपुर में होगा उसके बाद उसके आगे भी वो स्क्वाड के साथ रहेंगे और बॉलर को हाई परफोरमेंस ट्रेनिंग देंगे पूरे आईपीएल सीज़न के लिए
उन्होंने कहा है मैं बहुत खुश हूँ वापस राजस्थान रॉयल्स को ज्वॉइन करने के लिए और मैनेजमेंट का शुक्रगुजार हूँ |
उन्होंने कहा है बहुत सारे टैलेंटेड बॉलर्स राजस्थान रॉयल्स ने लिए है और मैं उन सब के साथ पूरे साल भर तक काम करने के लिए तैयार हूँ और उन्हें अच्छे से अच्छे परफॉर्मेंस पर लेकर जाने की कोशीश करूँगा
Stefan Jones Bowling Coach Rajasthan Hindi News
स्टीफन जोन्स राजस्थान रॉयल्स के एकेडमीज मैं भी अपना मार्गदर्शन देंगे और उनकी फैसिलिटीज को टेक्निकल सपोर्ट भी देंगे
इस वजह से राजस्थान रॉयल के अभी के और भविष्य के खिलाड़ियों को हमेशा चांस रहेगा की वो जोन्स के अंडर ट्रेनिंग कर पाए
आपको बता दें कि स्टीफन जोन्स के अंदर जयदेव उनडकट और वरुण ऐरॉन ले भी ट्रेनिंग ली है और उनका डेवलपमेंट किया है पिछले सीज़न में
स्टीफन जो उनका फायदा यह है कि वो फ्रैन्चाइज़ के साथ बहुत सालों से जुड़े हुए हैं पिछले कुछ सीज़न में भी थे इसीलिए वो बहुत अच्छे से ट्रेनिंग दे सकते हैं और प्लेयर्स को पहचानते भी हैं और उनकी कमजोरी और उनकी ताकत दोनों से वाकिफ हैं