तीन स्पिनर जो अपना नाम दर्ज कर सकते हैं| Spinner joh apna Naam bana sakte hai

आईपीएल 2022 मार्च के आखिरी हफ्ते से शुरू होने वाला है इस मेगा ऑप्शन बहुत बढ़िया रहा कुछ टीम के लिए और कुछ टीम के लिए बहुत बेकार लेकिन पूरा देखा जाए तो मेगा ऑप्शन काफी अच्छा रहा इस साल हर टीम के लिए  

आईपीएल जो है वो महाराष्ट्र में होने वाला है सिर्फ और उसमें भी पांच क्रिकेट ग्राउंड ट्रेनिंग के लिए चुने गए हैं और दो सिटीज मैचेस के लिए चुनी गई हैं जिसमें नाम है मुंबई का और शायद पूना को शामिल कर सकते हैं 

स्पिनर का महत्व कितना है इसकी अगर आपको जांच करनी है तो याद रखें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने 14,00,00,000 में दीपक चाहर को खरीदा था और प्लेन प्लेयर रिटेन करते समय रवि बिश्नोई को रिटेन किया गया है मैच से पहले 

क्योंकि स्पिनर कोई भी गेम में बहुत अहम किरदार निभाता है मैच को एक नया रूप देने का क्योंकि मिडल ओवर्स में स्पिनर ही होते हैं जो मैच को जिता सकते हैं 

और इस साल का जो आईपीएल है पूरा इंडिया में खेले जाने वाला है इस वजह से स्पिनर्स जो हैं उनसे बहुत बड़े परफॉर्मेंस की अपेक्षा रहेंगी 

अब हर टीम के पास तो सबसे बढ़िया वाले स्पिनर्स है नहीं इसीलिए देखते हैं कौन से ऐसे तीन नए स्पिनर्स है जो अपना नाम बनाने का जज्बा रखते हैं 

कुलदीप यादव आईपीएल में अपना नाम फिर से दर्ज करा सकते है अच्छा परफॉर्मेंस देकर 

कुलदीप यादव का नाम नीचे चला जा रहा है कुछ साल से 2019 में इंडिया के लिए वो लीड स्पिनर के तौर पर देखे गए थे लेकिन उसके बाद उन्हें ज्यादातर बेंच पर ही रखा गया है इतना ही नहीं आईपीएल 2021 में भी उन्हें बेंच पर ही रखा गया था ज्यादा से ज्यादा समय 

थोड़े बहुत छोटे मोटे प्रदर्शन के बाद आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें ड्रॉप कर दिया था प्लेइंग 11 में से और वरुण चक्रवर्ती को अंदर लिया था 

हाल ही में जो मेरे को ऑप्शन हुआ था वहाँ पे दिल्ली कैपिटल्स ने कुलदीप पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें ₹2,00,00,000 में खरीदा है 

क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स के मालिक ने खुद कहा है कि कुलदीप यादव को ठीक से संभालना नहीं गया है और उनकी जो कार्यशैली है वो ठीक से चमकाई नहीं गई है 

यही शब्द कुलदीप यादव को बहुत प्रोत्साहित कर सकते हैं आईपीएल में इस साल चमकने के लिए 

रवि बिश्नोई अपनी छवि बनाने की फिराक में है नाम तो बना ही चूके हैं 

रविश नहीं ऑलरेडी एक बहुत अच्छे खिलाड़ी के तौर पर जाने जाने लग गए हैं इंडियन टीम के द्वारा| रवि बिश्नोई से हर कोई बहुत इंप्रेस है क्योंकि वो एक विकेट टेकिंग डॉलर के तौर पर जाने लग गए हैं टी 20 सीरीज में वेस्ट इंडीज के खिलाफ़ 
 
रवि बिश्नोई ने पंजाब किंग्स के साथ रहते हुए भी आईपीएल मैं हमेशा अपना किरदार निभाया है और उनकी गुगली जो है वो कंसिस्टेंट ली कर सकते हैं वो 

बैटिंग पे कोई भी रहे उनकी बॉलिंग डगमगाती नहीं है और आईपीएल के लास्ट दो सीज़न में उन्होंने लगभग सात के औसत पर 24 विकेट ली है 

रवि बिश्नोई को इस साल लखनऊ सुपरजाइंटस ने आईपीएल 2022 के लिए मैं एक ऑप्शन से पहले ही खरीद लिया था 

मयंक मारकंडे क्या वो स्पिन बॉलिंग स्टार बन सकते हैं 

अप्रैल 7 2018 में मयंक मार्कंडे ने पूरे इंटरनेट पर धूम मचा दी थी जब उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के तीन बढ़िया खिलाड़ी आउट कर दिए थे उसी में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को भी आउट किया था 
एक युवा लेग स्पिनर होने के बावजूद उन्होंने बहुत अच्छे तरीके से अपना किरदार निभाया था इतना ही नहीं उन्होंने उसी सीज़न में और चार विकेट से सनराइजर्स हैदराबाद के सामने भी ली थी 

मयंक मारकंडे को मुंबई इंडियंस ने लिस्ट किया था ऑप्शन के वक्त 2021 के आईपीएल में मयंक मार्कंडेय ने लगभग 15 विकेट ली थी 

मयंक मार्कंडेय को इंटरनेशनल डेब्यू मैच मिला था ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 2019 में लेकिन उसमें वो इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं दे पाए 

ऐसे में वो सिर्फ एक ही मैच खेले हैं राजस्थान रॉयल्स की तरफ से लास्ट दो सीज़न में 

इसीलिए उनके पास ये एक बहुत अच्छा मौका है अपने आप को साबित करने का 

मयंक मार्कंडेय को इस साल मुंबई इंडियंस ने 65,00,000 में खरीदा है और उनके पास एक बहुत अच्छा मौका है विनिंग टीम के साथ खेलने का 

Leave a Comment