Shikhar Dhawan Statement: आईपीएल 2023 का 66वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के बीच खेला गया। संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान ने यह मुकाबला 4 विकेट से जीतकर शिखर धवन की अगुआई वाली पंजाब को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान को जीत के लिए 188 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर हासिल कर लिया।
वहीं इस मैच मिली जीत के बाद राजस्थान ने प्लेऑफ पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखा है। लेकिन उन्हें क्वालीफाई के लिए दूसरी टीमों के निर्णय पर रहना होगा। जबकि इस मैच में मिली हार के बाद पंजाब की टीम का सफर यहीं समाप्त हो गया। वहीं इस मैच में मिली हार के बाद कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) काफी निराश नजर आए। उन्होंने हार ठिकरा खिलाड़ियों की खराब फिल्डिंग पर फोड़ा हैं। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान खराब फील्डिंग को हार का जिम्मेदार बताया।
Shikhar Dhawan ने क्या कहा
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने मैच के बाद कहा, ”हमने पावरप्ले में बहुत विकेट गंवा दिए थे, लेकिन जितेश और करन ने मिलकर अच्छे स्कोर तक हमें पहुंचा दिया था। 200 रन हमारे लिए अच्छा स्कोर होता। हमने हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया , लेकिन कई बार ऐसा होता है कि तीनों डिपाटमेंट अच्छा नहीं कर पाता है। कप्तान के तौर पर भी मैंने बहुत कुछ सीखा है। मैं मैच को अंत तक ले जाना चाहता था, और यही वजह थी कि मैंने अपने मुख्य ओवर अपने मुख्य गेंदबाज को दिए। हां पिछले मैच में मैंने हरप्रीत को अंतिम ओवर दिया और यह कामयाब नहीं हो पाया था।’
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आगे बातचीत करते हुए कहा, ”ऐसी हार से बिल्कुल आप अच्छा महसूस नहीं करते हैं। कभी बल्लेबाजी लैग कर रही थी तो कभी गेंदबाजी लैग कर रही थी, हम ऐसा प्रदर्शनो नहीं कर सकते थे। लेकिन हमारे पास युवा टीम है, इसलिए हमने इस सीजन में काफी कुछ सीखा है। मुझे पता था कि मुझे खेल को गहराई तक ले जाना है, इसलिए मैं चाहता था कि मेरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जल्दी गेंदबाजी करें, इसलिए राहुल को आखिरी ओवर फेंकना था।”