Shikhar Dhawan Statement: पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (PBKS vs LSG) के बीच IPL 2023 का 38वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कि बिल्कुल गलत साबित हुआ। इस मैच में लखनऊ के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। इन बल्लेबाजों की वजह से ही लखनऊ ने पंजाब को 258 रनों का टारगेट दिया था, जिसे पंजाब किंग्स की टीम हासिल नहीं कर पाई। पंजाब की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.5 ओवरों में 201 रनों के स्कोर बनाकर सिमट गई।
इस हाई स्कोरिंग मैच में लखनऊ के बल्लेबाजों ने पंजाब के गेंदबाजों को जमकर धोया। मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने बेकार के रन खर्चे, जिसका नुकसान उन्हें स्कोरबोर्ड पर हुआ। मैच के बाद पंजाब के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अपने गेंदबाजों से काफी ज्यादा निराश नजर आए। उन्होंने अपने गेंदबाजों को लेकर एक बड़ी बात कही। उन्होंने हार के लिए टीम की गेंदबाजी को जिम्मेदार ठहराया।
Shikhar Dhawan ने क्या कहा
मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा, “हमने कुछ ज्यादा ही रन दे दिए। हम एक बड़े स्कोर का पीछा कर रहे थे, इसलिए यह इसे हासिल करना बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला था। आज का मैच मेरे लिए निजी तौर पर एक सीख है। इंपैक्ट प्लेयर का नियम टीम के लिए कभी काम आता है और कभी नहीं आता, लेकिन यही है जो है। आज एक अतिरिक्त गेंदबाज को अपने टीम में शामिल करने की रणनीति हमारी फेल रही।”
आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स ने लगातार 2 मैच जीतकर शानदार शुरुआत की। लेकिन अगले दो मैच में टीम जीत की लय बरकरार नहीं रख पाई। उसे सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद अगले चार मैचों में शिखर धवन की टीम ने 2 मैच जीते और 2 हारे। पॉइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो छठे नंबर पर बरकरार है। पंजाब की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अब तक 8 मैच खेले हैं जिनमें 4 जीते और 4 हारे।