Shikhar Dhawan Statement: IPL 2023 का 46वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स (PBKS vs MI) के बीच कल मोहाली में खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। पंजाब की टीम ने मुंबई को जीतने के लिए 215 रनों का टारगेट दिया, जिसे मुंबई की टीम ने आसानी से 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
मुंबई इंडियंस ने इस लक्ष्य को 7 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हासिल कर लिया। पंजाब के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में काफी रन लुटाए। सिर्फ ऋषि धवन और नाथन एलिस ही अच्छी गेंदबाजी कर सके। उसके अलावा अर्शदीप सिंह ने 3.5 ओवर में 66 रन लुटाए तो वहीं सैम कुरेन ने 3 ओवर में 41 रन दिए। राहुल चाहर और हरप्रीत बराड़ भी काफी महंगे साबित हुए। इस करारी हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) गेंदबाजी से निराश दिखे।
Shikhar Dhawan ने क्या कहा
मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा, “हमने आज अच्छी शुरुआत की थी और यह एक अच्छा स्कोर था, लेकिन यह हमारा दुर्भाग्य रहा कि हम इसे डिफेंड नहीं कर सके। ऋषि धवन ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिल सका। हमने ऑफ स्टंप के काफी बाहर गेंदबाजी की, जबकि हम और टाइट गेंदबाजी कर सकते थे। ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव हमसे मैच छीनकर ले गए।”
शिखर धवन ने आगे कहा कि, “ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने मैच छीन लिया। हम इससे अच्छी गेंदबाजी करनी चाहिए थी, क्योंकि हम जानते थे कि विकेट शानदार है, बल्लेबाजी के लिए आसान है। उन्होंने कहा कि चेंज ऑफ पेस विकेट पर कारगर साबित हो सकता था। नॉथन एलिस ने ऐसा करके भी दिखाया, लेकिन बाकी गेंदबाजों का साथ उन्हे नहीं मिल पाया।साथ ही उन्होंने कहा कि मैदान पर ओस आ गया था, इस वजह से दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो गई थी।”