कोलकाता नाइट राइडर्स को लगा बड़ा झटका, टीम का ये दिग्गज ऑलराउंडर IPL 2023 से हुआ बाहर।

Shakib Al Hasan Ruled Out: IPL 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी की समस्या से गुजर रही थी और अब उन्हें एक और झटका लगा है। इस टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल होकर पहले ही बाहर हो चुके थे। उनकी जगह नीतीश राणा (Nitish Rana) को कप्तानी मिली। अब कोलकाता नाइट राइडर्स एक और बुरी खबर सामने आ रही है। टीम के दिग्गज ऑल राउंडर शाकिब अल हसन ने आईपीएल-2023 से नाम वापस से ले लिया है।

Shakib Al Hasan IPL 2023 से हुए बाहर

Shakib Al Hasan Ruled Out

बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। दरअसल, बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन की सुविधा केकेआर (Kolkata Knight Riders) की टीम को इस बार नहीं मिल पाएगी। आयरलैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए शाकिब इस बार आईपीएल 2023 में नहीं खेल रहे। जिसका मतलब यह है कि शानदार फॉर्म में चल रहे यह खिलाड़ी आईपीएल 2023 में नजर नहीं आएगा।

ऐसे में मुकाबलों के दौरान केकेआर को कई बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब ने औपचारिक रूप से कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी को सीजन के लिए अपनी अनुपलब्धता की जानकारी दी है। हालांकि फ्रेंचाइस द्वारा इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। कोलकता नाइटराइडर्स की टीम जल्द ही शाकिब अल हसन के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर सकती है।

Also Read: एमएस धोनी ने आईपीएल में रचा इतिहास, लगातार 2 छक्के जड़कर हासिल की यह बड़ी उपलब्धि।

शाकिब अल हसन का आईपीएल परफॉर्मेंस

कोलकाता नाइट राइडर्स को लगा बड़ा झटका, टीम का ये दिग्गज ऑलराउंडर IPL 2023 से हुआ बाहर।

36 साल के शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने आईपीएल में 71 मैच खेले हैं। आईपीएल के 71 मैच में उनके नाम 793 रन और 63 विकेट है। शाकिब अल हसन ने आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। कोलकाता के खिलाफ उन्होंने लंबे समय तक पहले भी खेला था। कोलकाता ने इस साल आईपीएल नीलामी में शाकिब को 1.50 करोड़ रुपये के उनके बेस प्राइस पर खरीदा था।

Leave a Comment