Sanju Samson Fined: आईपीएल 2023 के 17वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने घर में तीन रन से हार झेलनी पड़ी। इस हार से सीएसके की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर बनी हुई है। वहीं, राजस्थान की टीम छह अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 175 रन बनाए। जवाब में सीएसके की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 172 रन ही बना सकी
मुकाबले की आखिरी गेंद पर सीएसके को पांच रन बनाने थे और स्ट्राइक पर कप्तान एमएस धोनी थे, वहीं संदीप शर्मा के हाथों में गेंद थी। लेकिन माही इस गेंद पर सिर्फ एक रन बना पाए और सीएसके ये मुकाबला तीन रन से हार गई। राजस्थान रॉयल्स की टीम भले ही यह मैच जीत गई हो, लेकिन उसके कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson Fined) पर आईपीएल के नियमों का उल्लंघन करने के कारण भारी जुर्माना लगाया गया है।
Sanju Samson पर लगा 12 लाख का जुर्माना
संजू सैमसन (Sanju Samson) एंड कंपनी फील्डिंग के दौरान स्लो ओवर रेट का शिकार हो गई। मैदान पर रणनीति बनाने में राजस्थान ने इतना वक्त निकाल दिया कि वो निर्धारित समय में अपने 20 ओवर नहीं करा पाए। जिसका खामियाजा संजू सैमसन को भुगतना पड़ा। आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित यह टीम का सीजन का पहला अपराध था। इसलिए कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।
आईपीएल में धीमी ओवर गति फिर से बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है क्योंकि अधिकतर मैच चार घंटे से अधिक समय तक खिंच रहे हैं। आईपीएल ने बयान में कहा, ‘‘यह टीम का आईपीएल आचार संहिता के तहत धीमी ओवर गति से जुड़ा पहला अपराध है, इसलिए कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।’’ आपको बता दें कि स्लो ओवर रेट आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट नियमों के तहत आता है, जिसके चलते ही संजू सैमसन (Sanju Samson Fined) पर जुर्माना लगाया गया है।