Sandeep Sharma Replaces Prasidh Krishna: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। इस मेगा लीग को खेलने के लिए सभी टीम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन की शुरुआत होने से पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने अपने खेमे में एक खतरनाक गेंदबाज को शामिल कर लिया है। दरअसल आरआर (RR) ने चोट के चलते आईपीएल 2023 से बाहर हो चुके तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है।
Sandeep Sharma ने ली प्रसिद्ध कृष्णा की जगह
आपको बता दें की प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna Injured) कमर के चोट के कारण लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। ऐसे में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चोटिल तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जगह तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) को लीग के 16वें सीजन के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। संदीप शर्मा को राजस्थान रॉयल्स ने उनके बेस प्राइस यानी 50 लाख रुपए में खरीदा है।
आपको बता दें की संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल सीजन 2018-2021 में खेले थे। इससे पहले वह 2013-2017 तक पंजाब किंग्स के लिए खेले हैं। हालांकि उन्हें आईपीएल 2023 के लिए दिसंबर में हुए आईपीएल ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। जिसके बाद वह निराश हो गए थे लेकिन अब उन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अपनी टीम में चुन लिया है।
संदीप शर्मा भारतीय टीम के अंडर 19 टीम के सदस्य भी रह चुके हैं, यह उस समय की बात है जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में 2012 पुरुष अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप जीता था। इस अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में उन्होंने चार विकेट लिए थे। यही नहीं अगर उनके आईपीएल कैरियर की बात करे तो उन्होंने अब तक इस मेगा लीग में 104 मुकाबले खेले हैं जिसमे उन्होंने 114 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी महज 7.77 का रहा है।
इसके अलावा आईपीएल में संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) का गेंदबाजी का स्ट्राइक रेट 20.33 हैं। जबकि उनकी बॉलिंग एवरेज 26.33 है। इसके साथ ही वह अब तक आईपीएल में 100 से ज्यादा शिकार करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में भी शामिल हैं। संदीप शर्मा के यह सभी आंकड़े साफ तौर पर बताते है की वह एक अव्वल दर्जे के गेंदबाज है। हालांकि, अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए संदीप शर्मा का प्रदर्शन कैसा रहता है।