Sachin Tendulkar On Shubman Gill: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का रोमांच रविवार को चरम पर था। एक ही दिन में एक दो नहीं बल्कि तीन शतक देखने को मिले। मुंबई इंडियन्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में थीं। मुंबई इंडियंस ने बाजी मार ली। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया। इसके बाद राजस्थान की टीम रेस से बाहर हो गई। इसके बाद सबकी निगाहें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मैच पर थीं।
इस मैच पर बारिश का साया था और देरी से मैच शुरू हुआ। लेकिन शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद आरसीबी की टीम यह मैच हार गई और मुंबई प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी। वहीं इसको लेकर मुंबई इंडियंस के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की। दरअसल शुभमन गिल के शतक की वजह से ही मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाई है और इसी वजह से सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ये ट्वीट किया।
Sachin Tendulkar ने क्या कहा
बीती रात चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली ने RCB के लिए और शुभमन गिल ने GT के लिए शतक लगाए। मगर, गिल का शतक कोहली की सेंचुरी पर भारी पड़ा और गुजरात ने 6 विकेट से मैच जीत लिया। इस जीत का सीधा फायदा मुंबई इंडियंस को हुआ और उसने अंतिम-4 में अपनी जगह पक्की कर ली। MI को प्लेऑफ में पहुंचता देख सचिन तेंदुलकर ने अपनी खुशी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए जाहिर की। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने ट्विटर हैंडिल पर लिखा, “कैमरन ग्रीन और शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के लिए शानदार बल्लेबाजी की।
आपको बता दें कि रविवार को एक ही दिन में 3 शतक जड़े गए। पहले हैदराबाद के खिलाफ मुंबई के लिए कैमरून ग्रीन ने सेंचुरी जड़ी तो दूसरी ओर बैंगलोर और गुजरात मैच में विराट केाहली और शुभमन गिल ने शतक जड़ा। शुभमन गिल 52 गेंदों में 104 रनों की नाबाद पारी खेली। इस शतकीय पारी के दौरान गिल ने 5 चौके और 8 छक्के लगाए। वहीं, रविवार को दो मैच में तीन शतक लगे। जिसमें मुंबई की तरफ से कैमेरून ग्रीन ने 47 गेंदों में नाबाद 100 रनों की पारी खेली। वहीं, विराट कोहली ने भी गुजरात के गेंदबाजों की धुलाई करते हुए 61 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए।