Ruturaj Gaikwad On Faf Du Plessis: आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस के सामने चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) की टीम थी। इस मैच को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 15 रनों से जीत लिया है। इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन चुकी है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 172 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 10 विकेट खोकर सिर्फ 157 रन बना सकी।
चेन्नई सुपर किंग्स के जीत के हीरो ऋतुराज गायकवाड रहे। टीम की ओर से रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 44 गेंदों में 60 रनों की शानदार पारी खेली। गायकवाड़ की इस पारी में 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। यह उनका गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार चौथ अर्धशतक रहा। वहीं, उनके इस प्रदर्शन से सब खासा प्रभावित हुए। जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। तो चलिए जानते हैं कि ये अवॉर्ड हासिल करने के बाद उनका क्या कहना है।
Ruturaj Gaikwad ने क्या कहा
पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान बातचीत करते हुए ऋतुराज गायकवाड ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान और बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस की तारीफ़ की। साथ ही उन्होंने ड्वेन कॉनवे को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, “चेन्नई के लिए पिछले तीन-चार मुकाबले बिल्कुल ही अलग रहे हैं। पहली कुछ मैच में विकेट अच्छी थी। लेकिन बाद में विकेट के हिसाब से ढलना पड़ा। बल्लेबाजों को स्ट्राइक रोटेशन और खराब गेंदों का फायदा उठाने की कोशिश करनी होगी। फाफ डु प्लेसिस और ड्वेन कॉनवे ने इस सीजन बेहद ही शानदार बल्लेबाज हैं। फाफ एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो गेंद को आक्रमक अंदाज में खीलते हैं। कॉनवे के पास बेहतरीन बल्लेबाज़ी है।”
आपको बता दें की इस शानदार पारी के बाद गायकवाड़ ने RCB के विराट कोहली का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया। गुजरात और चेन्नई के बीच अब तक 4 मैच खेले गए हैं और सभी मैचों में रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अर्धशतक जड़ा है. गायकवाड़ गुजरात के खिलाफ 4 पारियों में 69.5 की औसत और 145.5 के स्ट्राइक रेट से 278 रन बना चुके हैं। जबकि, विराट कोहली ने गुजरात के खिलाफ तीन पारियों में 116 की औसत और 138.1 के स्ट्राइक रेट से 232 रन बनाए हैं। इस दौरान 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं।