Rohit Sharma On Arjun Tendulkar: आईपीएल 2023 में पहले दो मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस एक बार फिर विनिंग ट्रैक पर आ गई। उन्होंने लगातार 3 मैच जीतकर सनसनी मचा दी। मुंबई ने आईपीएल के 16वें सीजन का अपना पांचवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बीते मंगलवार को खेला। उस मैच को रोहित की पल्टन ने 14 रन से अपने नाम कर लिया। इस मैच में कैमरून ग्रीन ने बल्ले से धमाल मचाया, तो वहीं अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने अपनी गेंदबाजी से महफिल लूटी।
एमआई की इस जीत में अहम योगदान रहा अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का, जिन्होंने आखिरी ओवर में अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और टीम के नाम लिख दी। इसी बीच उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट भी लिया। जिसके बाद पूरी टीम समेत MI के समर्थक भी खुशी से झूमते नजर आए। जीत की हैट्रिक लगाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खुश दिखे। इस दौरान उन्होंने टीम की बल्लेबाजी समेत अर्जुन तेंदुलकर की जमकर तारीफ की।
Rohit Sharma ने Arjun Tendulkar को लेकर क्या कहा
मैच के बाद बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, ‘मुझे हैदराबाद में खेलते हुए अच्छी यादें मिली हैं। मैंने यहां तीन सीजन खेले और एक ट्रॉफी जीती। हमारे लिए गेंदबाजों को व्यवस्थित करना महत्वपूर्ण है। हमारे पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पहले आईपीएल नहीं खेला है उनका समर्थन करना जरूरी है। मैं अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं। मैं जो करता हूं उसे पसंद कर रहा हूं। हममें से एक को लास्ट तक बल्लेबाजी करने की जरूरत है। लेकिन जब तक हम बड़े स्कोर बना रहे हैं हम खुश हैं।”
मैच के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की काफी तारीफ की। अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी को लेकर उन्होंने कहा, “अर्जुन तेंदुलकर के साथ खेलना काफी एक्साइटिंग है। जीवन एक सर्कल की तरह है। अर्जुन पिछले तीन साल से टीम का हिस्सा हैं और मैंने उनको बड़े होते हुए देखा है। वो चीजों को समझते हैं कि उन्हें क्या करना है। वो काफी कॉन्फिडेंट रहते हैं कि वो ये काम कर सकते हैं। वो नई गेंद से स्विंग कराने की कोशिश करते हैं और डेथ ओवर्स में यॉर्कर डालते हैं।”